CM योगी अपने घोषणा पत्र से मुकर गये, प्रधानों के बेहाल
13 सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय प्रधान संगठन की ओर से सौंपा ज्ञापन
विशाल समाचार टीम बरेली :-
कासगंज एटा:यूपी सीएम योगी अपने वादों के घोषणा पत्र से मुकर गये। अखिल भारतीय प्रधान संगठन ब्लाॅक अमांपुर जनपद कासगंज द्वारा डॉ०वी०के० राजपूत जिलाध्यक्ष एवं शिव कुमार हमदर्द जिलामहामंत्री नेतृत्व में श्री महेन्द्र सिंह ब्लाॅक अध्यक्ष अमांपुर के आह्वान पर (13) सूत्रीय मांगों को लेकर मा०मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन श्री रामनिवास वर्मां सहायक विकास अधिकारी पंचायत अमांपुर को सौंपा ज्ञापन, मिली जानकारी के अनुसार कासगंज के BJP सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैय्या के कार्यालय के एक कर्मचारी ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि यहां के सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैय्या जो है वह कासगंज के प्रधानों से मोटी रकम मांगते हैं ।न देने पर यहां के प्रधानों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। इसी लिए प्रधान जनता के कार्य करने में असक्षम व असफल हो रहे हैं।
इस दौरान डॉ०वी०के० राजपूत, शिव कुमार हमदर्द ,महेन्द्र सिंह, आराम सिंह, सुभाष बाबू, रामप्रकाश, सुशील सिंह, राजू प्रधान, अमरनांथ सिंह,मूलचंद, बहोरी सिंह, नरेन्द्र सिंह, विकास यादव,महताब सिंह, राजपाल सिंह, अतुल वर्मां, कुंवरपाल सिंह, विरमांदेवी, कमलेश, अनिल कुमार, गौतेन्द्र सिंह,प्रेम सिंह, अनमोल सिंह, रामपाल सिंह, देव सिंह ,नागेन्द्र सिंह,धर्मेन्द्र सिंह,राजेश सिंह,बेबी चौहान, सहित दर्जनों प्रधान मौजूद रहे