इटावा

कलेक्ट्रेट सभागार में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना समिति की बैठक का आयोजन

कलेक्ट्रेट सभागार में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना समिति की बैठक का आयोजन

विशाल समाचार टीम इटावा:-

इटावा यूपी:- कलेक्ट्रेट सभागार में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना समिति की बैठक का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि योजना का प्रचार प्रसार व्यापक स्तर पर किया जाये। योजना की लिंक को जनपद के पोर्टल से जोड़ा जाये। कृषि विभाग द्वारा आयोजित गोष्ठियों आदि में प्रचार प्रसार कराया जाये।
उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना में प्याज 48 हे0 तथा सब्जी कार्यक्रम में 120 हे० की कार्य योजना प्राप्त हुई है, प्याज के अन्तर्गत कृषकों को प्याज बीज निःशुल्क उपलब्ध कराया जाये। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि शंकर शाकभाजी कार्यक्रम के अन्तर्गत 60 हे0 में शंकर टमाटर 30 हे0 शंकर लौकी एवं 10 हे0 में शंकर मिर्च का कार्यक्रम कराया जायेगा। जिसमें कृषकों को निःशुल्क बीज एवं क्रेट्स उपलब्ध कराये जायेंगे। योजना का लाभ लेने के लिए कृषकों को विभागीय पोर्टल uphorticulture.in पर पंजीकरण कराना होगा पंजीकरण के लिए किसान के पास स्वयं की भूमि अभिलेख के रूप में खतौनी, अधार, बैक पासबुक एवं फोटो अनिवार्य होगा। लाभार्थियों का चयन प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार अभिलेखी सत्यापन के उपरान्त किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ‘पर ड्राप मोर क्रॉप‘ माइक्रोइरीगेशन योजना के अन्तर्गत ड्रिप सिंचाई 215 हे0 एवं स्प्रिंकलर सिंचाई में 735 हे0 का जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है उसे पूरा किया जाये। बैठक में बताया गया कि ड्रिप सिंचाई/मिनी स्प्रिंकलर के अन्तर्गत लघु सीमान्त कृषकों को 90 प्रतिशत एवं सामान्य कृषकों को 80 प्रतिशत तक अनुदान देय है। रेनगन एवं पोर्टेबिल स्प्रिंकलर में लघु सीमान्त कृषकों को 75 प्रतिशत एवं सामान्य कृषको 65 प्रतिशत अनुदान देय है। इस योजना में लाभ लेने के लिए कृषकों को विभागीय पोर्टल uphorticulture.in पर विभाग से पंजीकृत फर्मों का चयन करके पंजीकरण कराना होगा। समिति के सदस्यों द्वारा जनपद में सब्जियों के कलस्टर के बारे में जानकारी चाही गयी। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में सब्जी के कई कलस्टर है जिनमें विकास खण्ड जसवन्तनगर के खेड़ा धौलपुर के किसान विनोद कुमार जिनके द्वारा 05 हे0 शिमला मिर्च मल्चिंग एवं ड्रिप सहित किया जा रहा है।
बैठक में जिला कृषि अधिकारी कुलदीप राना, जिला पंचायत राज अधिकारी वनवारी सिंह, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक मनोज उपाध्याय सहित जनपद के प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button