मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण के लिये संबंधित बूथ लेबिल अधिकारियों के माध्यम से घर-घर जाकर दिनांक 01 अगस्त, 2022 से प्रारम्भ हो गया
इटावा यूपी : अपर जिलाधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण के लिये संबंधित बूथ लेबिल अधिकारियों के माध्यम से घर-घर जाकर दिनांक 01 अगस्त, 2022 से प्रारम्भ हो गया है। मतदाताओं की सुविधा हेतु भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिनांक 04 सितम्बर, 2022 दिन रविवार एवं दिनांक 25 सितम्बर, 2022 दिन रविवार को विशेष अभियान कैम्प निर्धारित किया गया है। जिसमें प्रत्येक मतदेय स्थल पर बी० एल० ओ० उपस्थित रह कर दावे/आपत्ती एवं आधार नम्बर एकत्र किये जाने हेतु प्रारूप -6 बी प्राप्त करेगें। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता दिनाकों को वर्ष में चार दिनांक 01 जनवरी , दिनांक 01 अप्रैल , दिनांक 01 जुलाई एवं दिनांक 01 अक्टूबर को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करा सकते है। आयोग द्वारा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली में पंजीकरण हेतु फार्म -6, अपमार्जन हेतु फार्म -7, संशोधन, डुप्लीकेट/पता बदलने तथा अन्य विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में स्थानान्तरण हेतु फार्म -8 को भी संशोधित किया गया है । जिसका प्रयोग करके मतदाता सूची में परिवर्धन/अपमार्जन/संशोधन करा सकते है। इस सुनहरे अवसर का अधिक से अधिक मतदाता लाभ उठायें।