मृतक छात्र के शव को अर्मेनिया से वापस लाने की प्रक्रिया पूर्ण
कलेक्टर के प्रयासों से सभी कागजी प्रक्रिया पूरी, शीघ्र पहुंचेगा छात्र का शव
विशाल समाचार टीम रीवा:-
रीवा एमपी. जिले के त्योंथर तहसील के मृतक छात्र आशुतोष द्विवेदी के शव को अर्मेनिया से वापस लाने की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं। कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा छात्र के शव को वापस लाने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों एवं दिल्ली स्थित दूतावास से इस संबंध में चर्चा की थी। उनके प्रयासों से सभी कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी हैं और शीघ्र ही औपचारिकताओं की पूर्ति कर छात्र का शव वापस आ जायेगा। कलेक्टर ने बताया कि शव को सौंपने की औपचारिकताओं में जो जरूरते थी उसे पूरा करा दिया गया है और शीघ्र ही मृतक छात्र का शव वापस आ जायेगा।