एफपीओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण आज
रीवा एमपी: जिले में नाबार्ड तथा अन्य संस्थाओं से जुड़े एफपीओ कृषि उत्पादन तथा विपणन में अच्छा कार्य कर रहे हैं। इनके सदस्यों को भारत सरकार के कृषि विभाग की प्रमुख योजनाओं का प्रशिक्षण देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला 5 सितम्बर को आयोजित की जा रही है। कार्यशाला कृषि विज्ञान केन्द्र कुठुलिया में अपरान्ह 3 बजे आरंभ होगी। कार्यशाला में कृषि वैज्ञानिक, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन तथा बैंकों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यशाला में नाबार्ड से जुड़े 16 एफपीओ एवं जिले के 18 प्रगतिशील किसान शामिल होंगे।