आरोग्यइटावा

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदी का किया निरीक्षण:- राज्य मंत्री

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदी का किया निरीक्षण:- राज्य मंत्री

विशाल समाचार इटावा टिम:-

इटावा यूपी: राज्य मंत्री, वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उ.प्र.के.पी. मलिक द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदी का निरीक्षण किया गया।

मंत्री जी द्वारा इमरजेन्सी वार्ड में पहुंचकर मरीजों के उपचार और खान-पान के बारे में जानकारी ली गयी। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि मरीजो को समय से दवाईयां आदि दी जायें। उन्होंने अस्पताल परिसर में निरन्तर साफ-सफाई हेतु भी निर्देशित किया। मंत्री जी द्वारा आक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया गया जिसमें बताया गया कि प्लांट में 250 ली. पर मिनट आक्सीजन का उत्पादन होता है जिस पर मा. मंत्री जी द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।
उक्त के उपरान्त मंत्री जी द्वारा विकास खण्ड बढपुरा के ग्राम सितौरा में

गौशाला व अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि गौशाला में गायों के लिए हरे चारे की व्यवस्था रखें, एवं कम्पोस्ट बनाये जाने के भी निर्देश दिये।मंत्री जी द्वारा गायों को गुड व खीरा खिलाया गया।

मंत्री द्वारा अमृत सरोवर का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया गया कि सरोवर के आस-पास पक्की सडक बनवा लें जिससे मिट्टी के कटान को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि तालाव के किनारे हैज लगवाया जाये जिससे किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो सके। मंत्री जी द्वारा परिसर में पीपल, बरगद एवं पाकड के पौधो का रोपण किया गया। उन्हांेने कहा कि इसी प्रकार पूरे परिसर में छायादार वृक्ष लगवायें जिससे आम-जन छांव में बैठ सके। उन्होंने पेड-पौधो के फायदों को भी बताया।


उक्त के उपरान्त मंत्री जी द्वारा विकास खण्ड बढपुरा के ग्राम सितौरा में ‘‘शासन चला गांव की ओर‘‘ के अन्तर्गत ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। मंत्री जी द्वारा सर्वप्रथम द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।


मंत्री जी द्वारा 05 महिलाओं की गोद भराई, 05 बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। मंत्री जी द्वारा सामुदायिक शौचायल की केयर टेकर को चाबी भेंट की गयी, कन्या सुमंगला योजना के तहत निधि को स्कूल बैग किट व प्रमाण पत्र दिया गया, 05 बी. सी. सखी को साड़ी वितरण किया गया, व्यक्तिगत शौचालय के प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया।

मंत्री जी द्वारा सभी जन प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया गया एव जिला प्रशासन की तारीफ भी की गयी। मंत्री जी द्वारा नगर पालिका परिषद इटावा के अन्तर्गत मु. अजीतनगर मलिन बस्ती का निरीक्षण भी किया गया। उन्होंने अधि.अधि. नगर पालिका को सफाई व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

उक्त कार्यक्रमों में सांसद रामशंकर कठेरिया, सदर विधायिका सरिता भदौरिया, जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव राजपूत, जिलाधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी अतुल कान्त शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button