प्राथमिकताओं तथा विकास कार्यक्रमों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक विकास भवन के प्रेरणा सभागार में की गयी
विशाल समाचार टीम इटावा:-
इटावा यूपी: राज्य मंत्री, वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उ.प्र. के.पी. मलिक द्वारा शासन की प्राथमिकताओं तथा विकास कार्यक्रमों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक विकास भवन के प्रेरणा सभागार में की गयी। मंत्री जी द्वारा पुलिस, स्वास्थ्य, पशुधन, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, कृषि, बेसिक शिक्षा, नगर विकास, राजस्व, व्यवसायिक शिक्षा, उच्च/तकनीकी शिक्षा, बाल विकास पुष्टाहार, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग, महिला कल्याण, समाज कल्याण, श्रम, आपूर्ति, खाद्य एवं रसद, विद्युत, उद्यान एवं वन एवं पर्यावरण विभाग की समीक्षा की गयी।
मंत्री जी द्वारा पुलिस विभाग की समीक्षा में निर्देश दिये गये कि महिला सुरक्षा विशेष दल में हेड कांस्टेबल की संख्या को बढाया जाये एवं महिला सम्बन्धी अपराधों में अन्तिम रिपोर्ट तभी दाखिल की जाये जब तक मामले की ठीक प्रकार से जांच न कर ली जाये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत वर्ष जनवरी, 2022 से अगस्त, 2022 तक कुल 76 अपराधी चिन्हित किये गये हैं जिसमें से 09 अपराधियों की 4 करोड़ 42 लाख 33 हजार 4 सौ पचास रूपये की सम्पत्ति कुर्क की गयी है जिस पर मंत्री जी द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। मंत्री जी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में पाया कि प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में जनपद की प्रगति खराब है, जिसमें सुधार लाये जाने के निर्देश दिये गये। मा. मंत्री जी द्वारा पशुधन विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि गौ-आश्रय स्थलों में जो दूध देने वाली गायें हैं उनका चिन्हांकन कर अलग कर लें तथा गायों के भूसा चारा आदि की व्यवस्था मानक के अनुरूप करायें। उन्होंने समय-समय पर टीकाकरण कराये जाने एवं मृत गायों की सूची बनाये जाने के भी निर्देश दिये।
मा. मंत्री जी द्वारा पंचायती राज विभाग की समीक्षा की गयी जिसमें सदर विधायिका द्वारा कहा गया कि कुछ जगहों पर पंचायत भवन ठीक नहीं है तथा कम्प्यूटर आदि ठीक प्रकार से काम नहीं कर रहे है जिस पर मंत्री जी द्वारा निर्देश दिये गये कि जो भवन ठीक नहीं है उनका चिन्हांकन कर लें एवं जो भी भवन निर्माण कराये जायें उसका लोकार्पण जनप्रतिनिधियों से ही कराया जायें। मंत्री जी ने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि किसान सम्मान निधि में अभी तक जो डाटा अपूर्ण है उसको जल्द से जल्द पूर्ण कर लें।
मंत्री जी ने राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि तहसील दिवस की शिकायतों में तेजी लायें। उन्होंने कहा कि बाढ़ ग्रस्त गावों में जो अधिकारी तैनात किए गए हैं वह ड्यूटी स्थल पर रात्रि में भी उपस्थित रहकर कार्य करें। उन्होंने अधि.अभि. विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को बढाया जाये एवं खराब ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बदलवाया जाये। मंत्री जी ने कहा कि सभी अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करें और जिन विभागों की जो भी कमियां रह गयीं है वो पूर्ण कर लें आगामी बैठक में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहने पाये। अन्त में जिलाधिकारी द्वारा मंत्री जी एवं जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया एवं आश्वस्त किया गया कि उनके द्वारा जो अपेक्षा की गयीं है उनको पूरा किया जायेगा।
समीक्षा बैठक में सांसद रामशंकर कठेरिया, सदर विधायिका सरिता भदौरिया, जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव राजपूत, जिलाधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी अतुल कान्त शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।