नजूल डायवर्सन समिति की बैठक में पांच प्रस्तावों को दी गई मंजूरी
नजूल डायवर्सन के प्रस्ताव संक्षेपिका बनाकर प्रस्तुत करें – कमिश्नर
रीवा एमपी: संभागीय नजूल डायवर्सन समिति की बैठक कमिश्नर कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमिश्नर अनिल सुचारी ने कहा कि नजूल डायवर्सन के प्रस्ताव संक्षेपिका बनाकर प्रस्तुत करें। इसमें विभिन्न विभागों की एनओसी तथा अन्य कानूनी प्रावधानों का उल्लेख करें। जिला स्तरीय समिति से अनुमोदन के बाद ही संभागीय समिति में प्रस्ताव प्रस्तुत करें। समिति के सभी सदस्य प्रकरण का भलीभांति अवलोकन करने के बाद ही उसमें अभिमत अंकित करें। बैठक में नजूल डायवर्सन के पांच प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। समिति ने एक अन्य प्रस्ताव को विचार के लिए जिला स्तरीय समिति को भेजने की अनुशंसा की।
बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि जिला स्तरीय समिति द्वारा परीक्षणों के बाद भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को चोरहटा हवाई पट्टी विस्तार के लिए चार गांवों की जमीनों को आवंटित करने के प्रस्ताव तैयार किए हैं। इसके संबंध में संबंधित विभागों द्वारा अनुशंसा की गई है। इसी तरह लोकायुक्त विशेष पुलिस कार्यालय के लिए थाना बिछिया के समीप भूमि आवंटन का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके संबंध में नगर निगम तथा अन्य विभागों ने अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया है। बैठक में इसे भी अनुमोदित किया गया। सेंट्रल एकेडमी विद्यालय को जमीन आवंटन का प्रस्ताव विचार के लिए जिला स्तरीय समिति को वापस किया गया। बैठक में डिप्टी कलेक्टर संजीव पाण्डेय ने प्रस्तावित प्रकरणों की जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में जिला पंजीयक आरएस भदौरिया, उप संचालक ग्राम एवं नगर निवेश, तहसीलदार नजूल आरपी त्रिपाठी उपस्थित रहे।