शासन प्रशासन एवं तमाम जनप्रतिनिधियों की गाड़ी इस रास्ते से गुजरती है स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों का इसी मार्ग से दिन में कई बार पैदल आना जाना होता है किसी को सड़क सुरक्षा नही दिखता:-
बिहार: नगर निगम उत्क्रमित वार्ड नंबर 25 जो पहले ग्राम पंचायत मेहसौल पश्चिमी पंचायत के वार्ड नं. 11 एवं वार्ड नं. 3 का कुछ हिस्सा था। सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित यह मोहल्ला विकास से कोसों दूर है सोनबरसा भीट्ठामोर नेपाल इत्यादि से आने वाले लोगों के लिए इस मोहल्ले से गुजरने वाली मुख्य सड़क जो शहर को जोड़ती है बिल्कुल जर्जर स्थिति में है। शासन प्रशासन एवं तमाम जनप्रतिनिधियों की गाड़ी इस रास्ते से गुजरती है स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों का इसी मार्ग से दिन में कई बार पैदल आना जाना होता है। परंतु इस ओर किसी का ध्यान अब तक नहीं है। शहर में प्रवेश करने के लिए भीड़ से बचने के लिए इस रास्ते का ज्यादातर उपयोग किया जाता है यहां की मुख्य समस्या सड़क और जलजमाव है मोहल्ले में पक्की सड़क नहीं है? नाली की व्यवस्था नहीं है? जिससे पानी निकासी हो पाए। अब तक पक्की सड़क नहीं बनाई गई है कोई सामुदायिक भवन या सरकारी विद्यालय इस वार्ड में वर्तमान में नहीं है। वोट की राजनीति के कारण यह मोहल्ला वर्षो से उपेक्षित है। कई जनप्रतिनिधि अब तक इस मुहल्ले का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं परंतु किसी ने मोहल्ले के विकास की ओर ध्यान नहीं दिया पक्की सड़क, नाली, बिजली, जलजमाव की समस्या को लेकर कभी आवाज नहीं उठाया ना ही समाधान के दिशा में कोई प्रयास किया? और अब नगर निगम चुनाव मैदान में पुनः ताल ठोक रहे हैं। और लोगों से झूठा वादा करने में लगे हुए है। इस वार्ड की कुल आबादी लगभग 2000 से 2500 है जिसमें कुल वोट की संख्या 860 पुरुष वोटर 495 महिला वोटर 365 है।
पूर्व सैनिक अनिल कुमार