जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेष कुमार मीणा क्षेत्र भ्रमण के दौरान अनुमंडल कार्यालय पुपरी पहुंचे
सीतामढी: जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेष कुमार मीणा क्षेत्र भ्रमण के दौरान अनुमंडल कार्यालय पुपरी पहुंचे। अनुमंडल अधिकारी पुपरी के कार्यालय कक्ष में आसन्न नगर पालिका आम निर्वाचन -2022 की तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में प्रोजेक्ट बालिका इंटर विद्यालय पुपरी में बनाए जाने वाले स्ट्रांग रूम एव ईवीएम कमिश्निंग को लेकर तैयारियों पर आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में निर्वाचन सम्बन्धी अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्क्रुटनी, स्ट्रांग रूम ,ईवीएम , पीसीसीपी एवं मतदान कर्मियों की रवानगी तथा अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए ।
अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी नवीन कुमार ने बताया कि आसन्न नगर पालिका आम निर्वाचन को लेकर सभी तैयारियां हर स्तर पर मुकम्मल की जा चुकी है। मौके पर एसडीपीओ पुपरी एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह मौजूद थे।इसके पूर्व जिलाधिकारी के द्वारा प्रोजेक्ट बालिका इंटर विद्यालय पुपरी का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्वाचन जैसे संवेदनशील विषय पर पुख्ता तैयारी की जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही पर जिम्मेदारी तय की जाएगी।