इटावा यूपी: जिला कार्यक्रम अधिकारी सूरज सिंह ने बताया कि मा० राज्य मंत्री महिला कल्याण , बाल विकास एवं पुष्टाहार के द्वारा जनपद के 800 आगनबाड़ी केन्द्रों को मा० जिला पंचायत अध्यक्ष , जिला पंचायत सदस्य , ब्लॉक प्रमुख क्षेत्र पंचायत सदस्य , ग्राम प्रधानगण , ग्राम विकास अधिकारी रिटायर्ड शिक्षक ( पेंशनर्स ) एवं अन्य विभागों के रिटायर्ड पेंशनर्स को सरकार की मंशा के अनुसार गोद दिये जाने हेतु अपेक्षा की गयी । जिससे कि आगनबाड़ी केन्द्रों को सुसज्जित करने , बच्चों की संख्या बढ़ाने , उनको बेसिक शिक्षा व पोषण सरकार की मंशा के अनुसार उपलब्ध कराया जा सके। अतः आंगनबाड़ी केन्द्र को स्वेच्छा से रिटायर्ड शिक्षक, पेशनर्स एवं अन्य विभागों के रिटायर्ड पेंशनर्स जो आंगनबाड़ी केन्द्र को गोद लेकर आगनबाड़ी केन्द्रों को सुसज्जित करने , बच्चों की संख्या बढ़ाने , उनको बेसिक शिक्षा व पोषण सुविधा उपलब्ध कराने के इच्छुक है , जिला कार्यक्रम कार्यालय , विकास भवन , इटावा से सम्पर्क कर सकते है । उक्त कार्य हेतु कोई भत्ता आदि देय नहीं होगा ।