जनपद के सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ अपनी रैंक प्रपत्र को संलग्न कर प्रवेश हेतु आवेदन करने की अन्तिम तिथि दिनाक 28 सितम्बर, 2022 को सांय 04.00 बजे तक
इटावा यूपी: प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान डॉ राजकुमार सिंह यादव ने बताया है कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, इटावा, सैंफई, लखना एट साम्हों, चकरनगर, जसवन्तनगर एवं ताखा में चार चरणों के प्रवेश के उपरान्त भी कुछ व्यवसायों में काफी सीटें रिक्त रह गयीं हैं। जनपद के सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ अपनी रैंक प्रपत्र को संलग्न कर प्रवेश हेतु आवेदन करने की अन्तिम तिथि दिनाक 28 सितम्बर, 2022 को सांय 04.00 बजे तक है। सभी संस्थानों के लिए आवेदन पत्र सम्बन्धित संस्थान में एवं इटावा व ताखा हेतु आवेदन पत्र अपनी रैंक सहित इटावा संस्थान में जमा किये जा सकते हैं। सीटों के चयन परिणाम दिनांक 29 सितम्बर, 2022 को सांय 04.00 बजे नोडल संस्थान राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, इटावा के सूचना पट पर प्रदर्शित किया जायेगा। ऐसे अभ्यार्थियों को निर्देश दिये जाते हैं कि चयन सूची में अपना परिणाम देखकर यदि चयनित हों तो दिनांक 30 सितम्बर, 2022 को दोपहर 02.00 बजे तक प्रवेश ले लें। इसके बाद प्रवेश लेना सम्भव नहीं होगा । यदि उपरोक्त सूची में चयनित अभ्यार्थी प्रवेश नहीं लेते हैं तो संस्थान इनके स्थान पर आवेदन पत्र में जो अभ्यार्थी इच्छुक होंगे उनका प्रवेश कर दिया जायेगा।