अंकित त्रिपाठी की रिपोर्ट :
विगत कई दिनों से फोरलेन पर सवारियों से लूटपाट करने की घटनाएं सामने आ रही थी. वही नए साल पर भी ये लुटेरे पुलिस की चौकसी के बाद भी सक्रिय थे. बीते शाम में सूचना मिली की कुछ लुटेरे फोरलेन की तरफ जा रहे एवं लूटपाट करने की फिराक में हैं. त्वरित कार्रवाई करते पटना ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देशन एवं डीएसपी फतुहां के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें फतुहा थानाध्यक्ष मनीष कुमार, नदी थानाध्यक्ष साकेंद्र कुमार बिंद एवं एसआई ललित विजय शामिल थे. टीम के द्वारा कारवाई करते हुए हथियार के साथ कुल 4 लुटेरे को गिरफ्तार किया गया जिसमें बिक्की, प्रिंस, सूरज एवं रविशंकर शामिल हैं. सभी गिरफ्तार अपराधी गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारीचक के रहनेवाले है. वही उनलोगों के पास से 1 देशी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, 49 हजार रूपये कैश, 7 लूटे गए मोबाइल एवं 1ऑटो बरामद किए गए हैं. वही प्रेस वार्ता करते हुए डीएसपी राजेश मांझी ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है एवं अभी मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वही फतुहा थाना में इनके द्वारा किए गए दो कांडों का उद्भेदन किया गया है।