
जिले की पुलिस ने कुख्यात लुटेरे राजु सिंह उर्फ राजु कुशवाहा को कांटा चौक से वाहन चेकिंग के दौरान रविवार की देर रात दबोच लिया
सीतामढ़ी: जिले की पुलिस ने कुख्यात लुटेरे राजु सिंह उर्फ राजु कुशवाहा को कांटा चौक से वाहन चेकिंग के दौरान रविवार की देर रात दबोच लिया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राम कृष्णा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और 73 पुड़िया स्मैक बरामद किया है। इतना ही नहीं बदमाश जिस निले रंग की अपाचे बाइक से घटना को अंजाम दिया करते थे उसे भी पुलिस द्वारा बरामद कर ली गई हैं।विदित हो कि 25 मार्च को बथनाहा थाना क्षेत्र के पंथपाकर चौक पर CSP संचालक से 2.90 लाख रुपये की लूट और एक व्यक्ति को गोली मारने की वारदात में इसकी संलिप्तता पाई गई थी। यही नहीं, इस लुटेरे ने बसवरिया और दीपक स्टोर गली में लूट के दौरान भी गोलीबारी कर लोगों को घायल किया था। पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज मामलों को देखें तो राजु कुशवाहा के खिलाफ सीतामढ़ी, रीगा, पुनौरा और बथनाहा थानों में लूट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत 16 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं।इन सब बातों की जानकारी सदर एसडीपीओ रामकृष्णा ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी है।यह अपराधी लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था, लेकिन आखिरकार इसे दबोच लिया गया। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई यहीं नहीं रुकी—इसके गिरोह के एक अन्य सदस्य रघु कुमार को पहले ही 29 मार्च को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसके पास से लूट के 29 हजार रुपये और एक लैपटॉप बरामद हुआ था। पुलिस अब इस पूरे गिरोह को नेस्तनाबूद करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे इस ऑपरेशन को लेकर बदमाशों में खलबली मचा कर रख दी है और यह कार्रवाई कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।