
सीतामढ़ी में अपराधियों के हौसले बुलंद, मेंहदी नगर पुल पर पत्रकार से तीन लाख की लूट
कुणाल किशोर सीतामढ़ी संवाददाता
सीतामढ़ी: सीतामढ़ी जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला रीगा थाना अन्तर्गत रामनगरा- भवदेपुर पथ के मेंहदी नगर पुलिया के समीप का है, जहां तीन बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े आज अख़बार के एक पत्रकार से तीन लाख रुपये की राशि लूट लिए। पीड़ित पत्रकार हेमेंद्र कुमार ने बताया कि वह सीतामढ़ी के एक बैंक से पैसा निकालकर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, तभी एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने अचानक उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और उनकी डिक्की में रखे तीन लाख रुपये लेकर फरार हो गए। अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर उन्हें डराने की भी कोशिश की, ताकि वे विरोध न कर सकें। घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी रामकृष्ण अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अपराधियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। डीएसपी रामकृष्ण ने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पीड़ित को न्याय मिलेगा। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, वहीं कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और पुलिस गश्ती की कमी के कारण अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस प्रशासन पर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का दबाव बढ़ता जा रहा है।