Biharसीतामढ़ी

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती पर स्वच्छता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती पर स्वच्छता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

सीतामढी बिहार (वि.स.प्रतिनिधी) आज युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार की संस्था नेहरू युवा केंद्र सीतामढ़ी एवं जिला ग्रामीण विकास विभाग सीतामढ़ी के लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर स्वच्छता जागरूकता एवं श्रमदान अभियान डुमरा प्रखंड के हरि छपरा पंचायत अंतर्गत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त सीतामढ़ी विशिष्ट अतिथि अंचल अधिकारी डुमरा प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरा, डीपीओ मनरेगा डीसी एलएसबीए जिला युवा अधिकारी सीतामढ़ी एवं हरि छपरा पंचायत के मुखिया श्री लल्लन प्रसाद यादव उपस्थित हुए। सर्वप्रथम जयंती समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया। तत्पश्चात सभी आगंतुकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर आजादी के नायकों को नमन किया।

कार्यक्रम स्थल से जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें स्वच्छता का संदेश एवं गीला कचरा एवं सूखा कचरा वर्गीकरण विशेषकर सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार के नारे लगाते हुए एवं रास्तों की सफाई करते हुए पूरे गांव में भ्रमण किया गया। उप विकास आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों का भारत जन सहयोग एवं जन प्रयास से ही संभव हो सकता है। स्वच्छता ही सेवा को जीवन में चरितार्थ करना आवश्यक है जिससे हम एक सुंदर एवं निर्मल समाज की स्थापना कर सकेंगे। माननीय प्रधानमंत्री जी ने आज के दिन ही सन 2014 में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत पूरे देश में किया। जिससे आज समुदाय में स्वच्छता के प्रति अनुकूल व्यवहार परिवर्तन दिखाई दे रहा है। परंतु एक विकसित समाज की स्थापना करने हेतु आज भी हमें स्वच्छता के विभिन्न आयामों पर जा जागरूक होने की आवश्यकता है जोकि जन सहयोग से ही संभव है अतः हम सभी सीतामढ़ी के नागरिक जगत जननी मां जानकी की इस पावन धरती को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने हेतु अपना पूर्ण प्रयास करेंगे एवं *स्वच्छ सीतामढ़ी, सुंदर सीतामढ़ी* के नारे को वास्तविक में चरितार्थ करके दिखाएंगे।


मौके पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से सूरज कुमार अंकुर दंडोतिया कर्मचारी गण नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक युवा क्लब के सदस्य एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button