इटावा यूपी: – तहसीलदार, जसवन्तनगर जनपद इटावा ने जिलाधिकारी इटावा के निर्देशानुसार राजस्व ग्राम मोहब्बतपुर जसोहन, सखौआ, खेड़ा बुजुर्ग, जारी खेड़ा के प्रधानों, लेखपालों/मत्स्य जीवी सहकारी समितियों / स्वयं सहायता समूह / मछुआ समुदाय के व्यक्तियों / अनुसूचित जातियों / जनजातियों आदि को सूचित किया है कि शासनादेश के अर्न्तगत पात्रता के आधार पर तालाबों के पटटे की कार्यवाही नवीन भवन तहसील जसवन्तनगर के मीटिंग हाल में दिनांक 10 अक्टूबर, 2022 को शिविर के माध्यम से प्रातः 11.00 बजे से प्रारम्भ की जायेगी। जिसमें ग्राम के प्रधान / सदस्य ग्राम सभा/लेखपाल / राजस्व निरीक्षक व नायब तहसीलदार उपस्थित रहेगें।
शिविर की कार्यवाही में प्रार्थना पत्रों को एकत्र कर शासनादेशानुसार पात्रता के क्रम में पटटा कार्यवाही की जायेगी। भूमि प्रबन्धक समिति द्वारा पूर्व से शासनादेश के अनुसार यदि प्रस्ताव पारित किये गये हों, तो साथ में अवश्य लाना सुनिश्चित करें।
अतः आपको सूचित किया जाता है कि आप निर्धारित दिनांक को तहसील सभागार कक्ष, जसवन्तनगर में उपस्थित होकर आयोजन में प्रतिभाग करें।