इटावाउत्तर प्रदेश

आने वाले त्यौहार पर शासकीय अवकाश घोषित

इटावा यूपी: – प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, इटावा द्वारा अवगत कराया गया है कि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन इटावा एवं सिविल बार एसोसिएशन इटावा द्वारा संयुक्त प्रस्ताव दिनांकित 30 सितम्बर, 2022 प्रस्तुत कर अनुरोध किया गया है कि कैलेण्डर वर्ष 2022 में प्रस्तर-3 के अनुसार पूर्व में घोषित दिनांक 19 मार्च, 2022 होली दौज के स्थानीय अवकाश के दिन माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा अवकाश घोषित कर दिया गया था। अतः उसके स्थान पर दिनांक 27 अक्टूबर, 2022 दिन गुरुवार “यम द्वितीया” को स्थानीय अवकाश घोषित करने की कृपा की जाय जिसके आधार पर माननीय जनपद न्यायाधीश, इटावा द्वारा दिनांक 27 अक्टूबर, 2022 दिन गुरुवार यम द्वितीया” को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है तथा दिनाँक 27 अक्टूबर, 2022 दिन गुरूवार को जजशिप इटावा के सभी न्यायालय एवं कार्यालय बन्द रखने का आदेश पारित किया गया है।

चूंकि प्रमुख न्यायाधीश परिवार न्यायालय एवं अपर प्रमुख न्यायाधीश परिवार न्यायालय इटावा के न्यायालय एवं कार्यालय सिविल न्यायालय परिसर, इटावा में स्थित है, ऐसी स्थिति में प्रमुख न्यायाधीश परिवार न्यायालय एवं अपर प्रमुख न्यायाधीश परिवार न्यायालय इटावा के न्यायालय एवं कार्यालय में भी दिनॉक दिनॉक 27 अक्टूबर, 2022 दिन गुरूवार “यम द्वितीया” का स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है। इस तिथि पर परिवार न्यायालय के दोनों न्यायालय एवं कार्यालय बन्द रहेगें।

इसी प्रकार माननीय जनपद न्यायाधीश, इटावा द्वारा माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के पत्रांक संख्या-3254/ एडमिन-ई-1. सेक्शन / एक्स०सी-27 दिनांकित 17मार्च, 2022 में दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुपालन में दिनाँक 26 नवंबर, 2022 को चतुर्थ शनिवार को कार्यालय दिवस घोषित किया गया है। ऐसी स्थिति में दिनाँक 26 नवंबर, 2022 चतुर्थ शनिवार को पारिवारिक न्यायालय के दोनों न्यायालय एवं कार्यालय खुले रहेंगे एवं विधिवत न्यायिक कार्य सम्पादित किया जायेगा।

तदनुसार माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद को सूचना प्रेषित की जाय। आदेश की प्रतिलिपि जनहित में जनपद न्यायालय, इटावा की वेबसाइट पर अपलोड किया जाय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button