Biharसीतामढ़ी

नेहरू युवा केंद्र सीतामढ़ी द्वारा जिला युवा उत्सव युवा संवाद कार्यक्रम भारत @2047 का किया गया आयोजन

नेहरू युवा केंद्र सीतामढ़ी द्वारा जिला युवा उत्सव युवा संवाद कार्यक्रम भारत @2047 का किया गया आयोजन

सीतामढी बिहार: युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार की संस्था नेहरू युवा केंद्र सीतामढ़ी के तत्वाधान में जिला युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन सीतामढ़ी जिला के श्री राधा कृष्ण गोयंका कॉलेज के परिसर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के थीम- हमारा गौरव, हमारी संस्कृति, हमारी विरासत पर आधारित कुल 6 विदा क्रमशः चित्रकला प्रतियोगिता कामा भाषण प्रतियोगिता , कविता लेखन प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, युवा संवाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी श्री अभिषेक कुमार गौतम ने किया जिसमें मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक सीतामढ़ी को जिला युवा अधिकारी द्वारा अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्री राजीव नंदन कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10:00 बजे से हुआ जोकि शाम 6:30 बजे तक समापन हुआ। विभिन्न प्रतियोगिताओं में सभी जीते हुए प्रतिभागियों को जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सीतामढ़ी द्वारा संयुक्त रुप से पुरस्कार राशि की घोषणा एवं मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि आज युवाओं को विभिन्न विधाओं में निपुण होना आवश्यक है जिससे वह जिले का मान सम्मान हर क्षेत्र में अग्रणी रखें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र सीतामढ़ी द्वारा ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से जिले के युवाओं को विभिन्न प्रतियोगिता एवं अवसर के माध्यम से अपना हुनर प्रदर्शित करने का मौका मिलता है। जिससे उनके अंदर जोश एवं उमंग की भावना उत्पन्न होती है और वह उसी क्षेत्र में भविष्य में अग्रणी होते हैं। कार्यक्रम के दौरान पेंटिंग प्रतियोगिता में सिमरन कुमारी प्रथम, रौली कुमारी द्वितीय एवं अरुण त्रिवेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वही कविता लेखन प्रतियोगिता में सानिया निखिल अभिषेक कुमार संजन कुमार ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत आदित्य रंजन अनामिका कुमारी राजा बाबू ने भी क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया वही मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में गौरव, मनीष कुमार बैठा, आशीष निराला ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत समूह नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें द रिवोल्यूशन फ्लू, द पावर ऑफ गर्ल क्रू एवं आजाद युवा क्लब सुरसंड ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया वही युवा संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत सज्जाद अंसारी, त्रिपुरारी कुमार सुमन, विजय कुमार चौधरी एवं गौतम कुमार का चयन किया गया निर्णायक मंडल सदस्य के रूप में विभिन्न विधाओं में सीतामढ़ी के प्रख्यात विद्वानों का चयन किया गया जिसमें श्रीमती आशा प्रभात, बाल्मीकि जी, जितेंद्र झा आजाद, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री अशोक कुमार, श्रीमती पूर्णिमा गोयनका, तपन विश्वास, मोहन संजू, मोहन कुमार, सुधीर मिश्र, श्री नीरज कुमार गोयनका, डॉ शशिकांत पांडे, संजय सिंह, सागर कुमार, सुश्री दीपशिखा, गायत्री कुमारी, सुदर्शन शुक्ला जैसे विद्वानों ने निर्णायक मंडल के रूप में मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि द्वारा सभी प्रतिभागियों का शुभाशीष अर्पित किया गया एवं अंत में जिला युवा अधिकारी द्वारा सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button