रीवा

प्रधानमंत्री आवास योजना ने पक्के मकान के सपने को किया पूरा – विधानसभा अध्यक्ष

प्रधानमंत्री आवास योजना ने पक्के मकान के सपने को किया पूरा – विधानसभा अध्यक्ष
विधानसभा अध्यक्ष गृह प्रवेशम कार्यक्रम में हुए शामिल
विधानसभा अध्यक्ष ने हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश

रीवा एमपी: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आज जिले के विभिन्न जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया। विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम रायपुर कर्चुलियान जनपद के पथरहा, मऊगंज जनपद के घोरहा एवं नईगढ़ी जनपद के शिवराजपुर में आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि कच्चे मकान को पक्के मकान के रूप में परिवर्तित कर लोगों को पक्की छत का सपना प्रधानमंत्री आवास योजना ने पूरा किया है। यह सब संभव हुआ है प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प से। श्री गौतम ने कहा कि आगामी कुछ वर्षों में देश में किसी का भी कच्चा मकान नहीं रहेगा। जिन हितग्राहियों का नाम आवास सूची में आने से शेष रह गए हैं उन्हें आवास प्लस की सूची में शामिल कर पक्का मकान दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधोसंरचना विकास के साथ-साथ अन्य विकासोन्मुखी योजनाएं गांवों में संचालित की जा रही हैं ताकि हमारे सभी गांव सुविधा संपन्न बन सकें। श्री गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में विकास की गाथा लिखने का कार्य किया जा रहा है। आगामी 2024 तक सबके घरों में नल की टोटी से पानी पहुंचने लगेगा। उन्होंने कहा कि नईगढ़ी क्षेत्र में शीघ्र ही बाणसागर का पानी पहुंचाया जाएगा ताकि किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए पानी मिलने लगे।

कार्यक्रम में जनपद पंचायत मऊगंज के अध्यक्ष ममता कुंजबिहारी तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के उपाध्यक्ष रामलखन सिंह महगना व पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल तिवारी ने भी संबोधित किया। जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप दुबे एवं जनपद नईगढ़ी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने अपने जनपद पंचायत क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत पूर्ण कराए गए आवासों के संबंध में जानकारी दी।

विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने पथरहा में जगदीश सेन, घोरहा में अशोक कुमार साहू एवं शिवराजपुर में बड़के प्रजापति व प्रेमनारायण विश्वकर्मा के नवनिर्मित आवासों का फीता काटकर गृह प्रवेश कराया तथा गृह प्रवेश पूजन में सम्मिलित हुए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को धनतेरस पर मिली उपलब्धि के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत स्वप्निल वानखेड़े, एसडीएम रायपुर कर्चुलियान एके झा, सुरेन्द्र सिंह चंदेल, उदय प्रकाश सिंह मंटू, सरपंच श्रीमती अंजू सिंह, सरपंच अखिलेश्वर उरमलिया, सरपंच सियादुलारी सहित अनिल सिंह, अखिलेश सिंह, सुनील अग्निहोत्री, पुष्पेन्द्र गौतम, एपीओ गोविंदनारायण श्रीवास्तव सहित संबंधित ग्रामों के रहवासी तथा हितग्राही व स्थानीयजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button