जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय के परिचर्चा भवन में की गई। बैठक में एन0डी0डी0, अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम, स्वास्थ्य विभाग एवं एक्सरे से संबंधित सभी बिंदुओं पर समीक्षा की गई।
NDD कार्यक्रम की समीक्षा में जिला पदाधिकारी द्वारा दिनांक 07.11.2022 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम और दिनांक 11.11.2022 को मॉप राउण्ड हेतु समीक्षा किया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया की सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेगें की कृमि की दवा सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में पहुँच जाए और सभी शिक्षक को प्रशिक्षण करा दिया जाए। जिला शिक्षा पदाधिकारी सह सुनिश्चित करेगें की दवा सभी स्कूलों में पहुँच जाए निर्धारित तिथि को सभी बच्चे इसका सेवन करें।
अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम में अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के प्रखण्डवार समीक्षा के क्रम में एनेमिक गर्भवति महिला को पहचान कर उनका समुचित ईलाज करने हेतु सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया। उनके द्वारा यह निर्देश दिया गया की प्रत्येक महिना के 9 एवं 21 तारीख को आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में जाँच के क्रम में पाये गये एनेमिक महिलाओं का लाइन लिस्ट बनाना सुनिश्चित करेगें।सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की ऑगनवाड़ी सेविका द्वारा अति कुपोषित बच्चा को पहचान करते हुए उसे पोषण पूनवार्स केन्द्र, सदर अस्पताल, सीतामढ़ी में भेजना सुनिश्चित करेगें। प्रत्येक ऑगनवाड़ी केन्द्र वार अति कुपोषित बच्चा एवं एनेमिक गर्भवति महिलाओं का लाईन लिस्ट बनाना सुनिश्चित
करेगें जिसकी एक प्रति प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगे।
स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया की प्रत्येक गर्भवति महिला का हेमोग्लोबिन का चार जाँच कराना सुनिश्चित करेगें। सभी गर्भवति महिला को 180 आयरण की गोली उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की प्रत्येक माह HMIS पर आयरण वितरण से संबंधित सभी प्रकार का डॉटा अपलोड कराना सुनिश्चित करेगें। उनके द्वारा इस कार्य में व्यक्तिगत रूप से अभिरूची लेने हेतु जिला अनुश्रवण एवं मुल्यांकन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। X-Ray से संबंधित जिला पदाधिकारी के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया की जिस संस्थान में एक्सरे की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पायी है। वैसे संस्थान को विभागीय निर्देश के अनुसार वैक्लिपिक व्यवस्था के अन्तर्गत जनहित एवं कार्यहित में अबिलम्व एक्सरे सेवा प्रारम्भ करने हेतु निर्देश दिया गया।
बैठक में सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला भी०बी०डी० नियंत्रण पदाधिकारी, जिला संचारी रोग पदाधिकारी और केयर इंडिया एवं WHO, Unicef के प्रतिनिधि उपस्थित थे।