मध्य प्रदेशरीवा

स्थापना दिवस पर सप्ताह भर आयोजित होंगे कार्यक्रम एक सप्ताह तक आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

स्थापना दिवस पर सप्ताह भर आयोजित होंगे कार्यक्रम
एक सप्ताह तक आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

रीवा एमपी . प्रदेश का स्थापना दिवस समारोह एक नवम्बर को समारोह पूर्वक स्थापना दिवस मनाया जायेगा। इसके कार्यक्रम एक नवम्बर से 7 नवम्बर तक आयोजित होंगे। कलेक्टर मनोज पुष्प ने अधिकारियों को स्थापना दिवस कार्यक्रमों के संबंध में निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा है कि प्रदेश का स्थापना दिवस जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी नगरीय निकायों तथा सभी ग्राम पंचायतों में मनाया जायेगा। प्रदेश के गौरव तथा उल्लास के वातावरण में कार्यक्रम का आयोजन करें। प्रथम दिन एक नवम्बर को प्रात: 7 बजे सभी नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतों में प्रभातफेरी निकाली जायेगी। इसमें मुख्य रूप से शिक्षा विभाग, सहकारिता विभाग तथा जन अभियान परिसर शामिल होंगे। नगरीय निकाय तथा ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को इसमें शामिल करें। इसी दिन मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में पात्र पाये गये हितग्राहियों को दोपहर 12 बजे समारोह पूर्वक हितलाभ का वितरण किया जायेगा। यह कार्यक्रम कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में आयोजित होगा। इसमें विभिन्न विभागों के 2 हजार हितग्राही शामिल होंगे। संबंधित अधिकारी समारोह में लाभांवित करने वाले हितग्राहियों की सूची दो दिवस में उपलब्ध करायें। इनकी उपस्थिति भी समारोह में सुनिश्चित करें।
समारोह के दूसरे दिन 2 नवम्बर को लाडली लक्ष्मी योजना का समारोह होगा। इस दिन जिला मुख्यालय की एक सड़क तथा एक पार्क का नामकरण लाडली लक्ष्मी के नाम पर किया जायेगा। साथ ही महिला सशक्तिकरण से जुड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे। महिला एवं बाल विकास अधिकारी नगर निगम से समन्वय करके कार्यक्रम का आयोजन करायें। तीसरे दिन 3 नवम्बर को स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम सभी नगरीय निकायों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किये जायेंगे। इस दिन महापुरूषों की प्रतिमाओं ऐतिहासिक भवनों तथा प्रमुख सार्वजनिक स्थलों की विशेष साफ-सफाई की जायेगी। आयुक्त नगर निगम तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी इस संबंध में समुचित व्यवस्थायें करें। इसी दिन जिला खेल अधिकारी जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर ग्रामीण खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करेंगे। 4 नवम्बर को एक जिला एक उत्पाद योजना के कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित होंगे। इसमें कृषि विज्ञान केन्द्र उद्यानिकी तथा वन विभाग के अधिकारी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। स्थापना दिवस के 5वें दिन 5 नवम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसमें प्रदेश के गौरव से जुड़े नृत्य, गीत एवं नाट्य का आयोजन अपर कलेक्टर, अपर संचालक उच्च शिक्षा तथा जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे। कार्यक्रम राजकपूर आडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा। इसके बाद 6 नवम्बर को पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस दिन पीएचई, जल संसाधन, अक्षय ऊर्जा तथा ऊर्जा विभाग जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
कलेक्टर ने कहा कि स्थापना दिवस का समापन 7 नवम्बर को पुरस्कार वितरण से होगा। इस दिन वर्षभर अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जायेगा। जनसेवा अभियान में भी अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा। सभी कार्यालय प्रमुख श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों के प्रस्ताव अपर कलेक्टर को प्रस्तुत करें। यह कार्यक्रम राजकपूर आडिटोरियम में आयोजित होगा। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button