नसीम सोलंकी जीतीं तो मतदान स्थल पर फूट-फूटकर रोने लगे सपा विधायक, सीएम योगी को लेकर कही ये बात
सीसामऊ उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी की जीत पर सपा विधायक मोहम्मद हसन रूमी भावुक हो गए। मतगणना स्थल पर ही फूट-फूट कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि जुटेंगे और जोड़ेंगे की भावना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे को हरा दिया है। उन्होंने कहा यह हमारे नेता के नारे की जीत है पीडीए की जीत है।
विशाल संवाददाता कानपुर: सीसामऊ सीट पर समाजवादी पार्टी को मिली जीत पर विधायक मोहम्मद हसन रूमी अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नही कर सके। मतगणना स्थल पर ही फूट-फूट कर रोने लगे और कहा कि जुटेंगे और जोड़ेंगे की भावना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे को हरा दिया है उन्होंने कहा यह हमारे नेता के नारे की जीत है, पीडीए की जीत है।
मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों के साथ चुनाव परिणाम का इंतजार कर रहे कैंट क्षेत्र से सपा विधायक मोहम्मद हसन रूमी को जब नसीम सोलंकी के जीत की जानकारी मिली तो वह फूट-फूट कर रोने लगे।
जुटेंगे और जोड़ेंगे की जीत बता कर रो पड़े सपा विधायक
उन्होंने कहा कि यह मोहब्बत की जीत हुई है मतदाताओं ने बता दिया कि वह नफरत की राजनीति को पसंद नहीं करते हैं हमारे राष्ट्रीय नेता अखिलेश यादव ने जुड़ेंगे और जीतेंगे का नारा दिया था जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटेंगे तो कटेंगे की बात कही थी। हमारे नेता का नारा जीत गया है। मतदाताओं ने स्पष्ट कर दिया कि वह मोहब्बत की राजनीति के साथ हैं। यह देश एकता सद्भाव और सांप्रदायिक सौहार्द के ताने बाने से जुड़ा हुआ है।
नसीम ने जीती सीसामऊ सीट, परिवार की प्रतिष्ठा बनाए रखी
सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में गलत प्रत्याशी चयन और सुरेश अवस्थी का रूखा व्यवहार आखिरकार भाजपा को ले डूबा। वहीं नसीम सोलंकी ने विपरीत परिस्थितियों में भी 8,629 वोटों से जीत हासिल कर पति इरफान सोलंकी की सीट को बचा लिया।