गौवर्धन पूजन कार्यक्रम लक्ष्मणबाग में आयोजित हुआ
रीवा से आलोक कुमार तिवारी की रिपोर्ट
रीवा एमपी: गोवर्धन पूजन महापर्व के अवसर पर आज लक्ष्मणबाग संस्थान मंदिर परिसर में स्थित गौशाला में गौपूजन एवम गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल, पूर्व मंत्री श्री पुष्पराज सिंह, कथावाचक बाला वेंकटेश शास्त्री सहित संस्थान के सीईओ एवं रीवा एसडीएम श्री अनुराग तिवारी ने गौपूजन किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने कहा की यह कार्यक्रम न सिर्फ सामाजिक आध्यात्मिक, सांस्कृतिक परंपरा का घोतक है अपितु गौ संरक्षण के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि गौशाला में 400 से 500 गाय रहती हैं इसमें शासन के साथ जन सहयोग की भूमिका अग्रणी है। रीवा के सेमरिया अन्तर्गत गोवंश वन्य विहार बसामन मामा में भी गौसंरक्षण के लिये गौवंश वन्य विहार बनाया गया है। हमारा प्रयास है कि रीवा शहर के साथ-साथ जिले के अन्य क्षेत्रों जैसे गुढ़, मऊगंज, त्योथर, देवतालाब, मनगवां, सिरमौर में भी इस तरह की गौशाला का निर्माण हो। उन्होंने उत्कृष्ट कार्यक्रम आयोजन के लिए आयोजक डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बाला वेंकटेश शास्त्री ने इस पर्व की महत्ता बताई। आभार प्रदर्शन एसडीएम अनुराग तिवारी जी ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, गौ भक्त, अध्यात्मिक समाजसेवी, उपस्थित रहे।