बिहार के हर जिले और हर उल्लास के साथ संपन्न हुआ छठ पूजा
सीतामढी से विकेश कुमार पूर्वे की रिपोर्ट
बिहार में खुशी और उल्लास के साथ संपन्न हुआ छठ पूजा
शहर से लेकर गांव तक को सजाया गया था इस अवसर पर छठ घाट की सुंदरता सभी का मन मोह रहा था बिहार वासियों को माने तो इस साल की छठ पूजा की खुशी दोगुनी से भी ज्यादा थी क्योंकि पिछले कई साल से करोना काल होने की वजह से धूमधाम से छठ पूजा नहीं बनाया जा रहा था लेकिन इस बार सभी ने बहुत ही धूमधाम से छठ पूजा मनाया गया।
सीतामढ़ी जिला के रीगा प्रखंड के पोसुआ पटनिया पंचायत के खैरवा गांव के छठ घाट इस मौके पर दुल्हन सी सजाया गया था पिछले कई सालों से छठ घाट पर लाइट साउंड सजावट की खर्च सरकार जी ग्रुप के सभी नंबर मिलकर अपने तरफ से करते हैं जिसमें कुछ लोगों का भी सहयोग होता है सरकार जी ग्रुप का नंबर केशव कुमार झा रामदुलार कुमार नवनीत कुमार मुन्ना कुमार अनीश कुमार एवं अन्य
केशव कुमार झा बताते हैं कि पिछले कई सालों से हम लोग के ग्रुप के दौरा यह कार्य किया जाता है और हम लोग भारत के किसी भी कोने में रहते हैं लेकिन छठ पूजा के अवसर पर अपने घर को जरूर लौटते हैं क्योंकि हम बिहार वासियों के लिए छठ पूजा बहुत ही बड़ा त्यौहार है अगर हम लोग बाहर में किसी कंपनी में काम कर रहे होते हैं और छठ पूजा पर छुट्टी मांगने पर नहीं दिया जाता है तो हम लोग नौकरी ही छोड़ देते हैं लेकिन छठ पूजा पर घर आना नहीं छोड़ते क्योंकि छठ पूजा एक ऐसा त्यौहार है जो की एक अलग प्रकार के सुकून का अहसास रहता है इसी बहाने कई रिश्तेदार तथा बिछड़े हुए साथी से भी मुलाकात हो जाता है और गांव की मिट्टी का सौगंध का एहसास कराता है भले ही शहर में बिल्डिंग मकान बहुत सारे सुधा उपलब्ध होता है लेकिन अपना गांव की बात ही कुछ और होता है