एक जिला-एक उत्पाद की कार्यशाला का आयोजन आज
रोजगार दिवस का आयोजन आज
रीवा एमपी: जिले में प्रदेश स्थापना दिवस एक नवम्बर से 7 नवम्बर तक मनाया जा रहा है। सप्ताह भर के इस कार्यक्रम में अलग-अलग दिन विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस क्रम में 4 नवम्बर को रोजगार दिवस पर एक जिला-एक उत्पाद योजना की उत्पाद निर्यात कार्यशाला कृषि विज्ञान केन्द्र रीवा में आयोजित की गई। कार्यशाला दोपहर 12 बजे आरंभ होगी। इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत जिले में बांस उत्पादन, सुंदरजा आम के उत्पादन तथा अन्य खाद्य प्रसंस्करण के कार्यों को शामिल किया गया है। कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित कार्यशाला के साथ खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। इस प्रदर्शनी में राइस मिल, दाल मिल, पोहा मिल, मसाला प्रसंस्करण के विभिन्न उत्पाद, आम से तैयार मैंगो कैंडी, मैंगो शेक, अचार आदि का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शनी में दूध से बने उत्पादों, शहद, विभिन्न मसाले तथा बांस से बने बर्तन एवं सजावटी सामग्री भी प्रदर्शित की जाएगी। कार्यशाला तथा प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों के साथ-साथ खाद्य प्रसंस्करण उद्योग से जुड़े उद्यमी शामिल होंगे। कलेक्टर ने वन विभाग तथा उद्यानिकी विभाग को कार्यशाला एवं प्रदर्शनी के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने आमजनों से प्रदर्शनी से लाभ उठाने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि कार्यशाला में इकोनामी बूस्टग एवं रोजगार के लिये किये जा रहे प्रयासों, सुंदरजा आम की जियो टैगिग, औद्योगिक एवं आर्थिक गतिविधियों का रीवा को केन्द्र बनाने आदि विषयों पर चर्चा होगी। रोजगार दिवस पर सफल उद्यमी अपने अनुभव साझा करेंगे साथ ही अतिथियों द्वारा स्वरोजगार योजनाओं में हितग्राहियों के ऋण वितरित किये जायेंगे।