करहिया मंडी से वितरित किया गया उर्वरक जिले में पर्याप्त मात्रा में है खाद की उपलब्धता
रीवा एमपी: कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश पर किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए करहिया मण्डी के डबल लॉक केन्द्र से उर्वरक का वितरण किया गया। मण्डी में चार उचित मूल्य के काउंटरों के साथ ही चार निजी उर्वरक विक्रेताओं के काउंटर से किसानों को यूरिया, डीएपी का वितरण कराया गया। उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता है। आगामी 7 नवम्बर को पुन: किसानों को उर्वरक का वितरण किया जाएगा। निजी उर्वरक विक्रेताओं बजरंग खाद भंडार, रूद्र एसोसिएट्स, सीताराम गुप्ता एवं कन्हैया खाद भण्डार के काउंटर द्वारा पर्ची वितरित की जाकर किसानों को उनकी आवश्यकतानुसार डीएपी एवं यूरिया का शासकीय मूल्य पर वितरण कराया गया। जिले में सभी डबल लॉक केन्द्रों, सहकारी समितियों एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं के पास पर्याप्त मात्रा में डीएपी एवं यूरिया उपलब्ध है। इसके साथ ही शासन स्तर से जिले के लिए लगातार उर्वरक की आपूर्ति की जा रही है