स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिले के नगर परिषदों
व विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन
विशाल समाचार संवाददाता रीवा : प्रदेश के साथ जिले में भी 17 सितम्बर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान का संचालन किया जा रहा है। जिले के नगरीय निकायों एवं विद्यालयों में विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल हनुमना में स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन किया गया एवं छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। शिक्षकों व छात्रों ने स्कूल परिसर की साफ-सफाई की। इसी प्रकार जेके पब्लिक स्कूल गुढ़ में साइकिल रैली, स्वच्छता रैली निकाली गई तथा स्वच्छता के संबंध में भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। इसी प्रकार विभिन्न नगर परिषदों में मोहल्ला सभा का आयोजन कर नगर वासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण आहार की प्रदर्शनी लगाई एवं लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में आशुतोष गुप्ता, अनूप त्यागी, अनिल मिश्रा, अमरनाथ तिवारी, तारकेश्वर गुप्ता, रमेश जायसवाल, संध्या तिवारी, प्रतिभा गुप्ता, रेखा द्विवेदी, रानी कुशवाहा, श्यामसूरत मिश्रा व प्रेमसूरत मिश्रा सहित बड़ी संख्या में मोहल्लावासी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे
।