रिपोर्ट

पंजाब::-पक्षियों में फैलने वाली बीमारी को लेकर सरकार अलर्ट मोड में!

लुधियाना से कुंदन झा

🦆🦜🐓पक्षियों में फैलने वाली बीमारी बीमारी बर्ड फ्लू उत्तरी भारत में पांव पसार चुकी हैं और इससे पंजाब भी अछूता नहीं रहा । बेशक लुधियाना में इस बीमारी का नामो निशान नहीं है लेकिन इसके पसार को रोकने के लिए बेहद सतर्कता बरतने की जरूरत है । विभिन्न प्रजातियों के असंख्य पक्षी महानगर लुधियाना में हैं , लेकिन ये किसी भी वक़्त हमारे लिए हौवा बन सकते हैं । इस बीमारी की भनक से लुधियाना वासी सावधान होने शुरू हो गए हैं । शहर में मांस और चिकेन की हजारों दुकानें हैं , जहां प्रतिदिन लाखों मुर्गे मुर्गियां और अन्य जानवर काटे जाते हैं । एक्सपर्ट्स अभी से कह रहे हैं कि मांस को अच्छी तरह से धो कर बनाए और खाएं । चूंकि लुधियाना से 80 किलोमीटर दूर हरिके पतन जहां दो दरिया Satluj व Beas आपस में मिलते हैं , वहां आजकल लाखों प्रवासी पक्षी डेरा डाले हुए हैं । इनमे बहुतों में उक्त रोग के लक्षण हो सकते हैं । लुधियाना में सार्वजनिक स्थानों नेहरू रोज गार्डन , रख बाग़ , मिन्नी रोज गार्डन में लोग प्रतिदिन लाखों कबूतरों और कई और पक्षिओ को दाना डालते हैं । हजारों पक्षिओं का एक जगह एकत्रित होना खतरे से खाली नहीं । घरों में पक्षिओं को दाना पानी डालने वाले भी सावधान रहें । नगर निगम लुधियाना और स्थानीय प्रशासन को अभी से मुस्तैद रहना होगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button