देवतालाब में खिलाड़ियों का मेहमानों की तरह सत्कार करें – विधानसभा अध्यक्ष
रीवा एमपी: देवतालाब तथा नईगढ़ी में 20 नवम्बर से राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसमें प्रदेश भर से एक हजार से अधिक बालक-बालिका भाग लेंगे। विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने देवतालाब महाविद्यालय में आयोजित बैठक में प्रतियोगिता के तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कह कि इस क्षेत्र में खेल प्रतियोगिता आयोजित होने से लोगों का खेलों के प्रति रूझान बढ़ेगा। शिक्षा विभाग तथा प्रशासन अपने स्तर से खिलाड़ियों के लिए आवश्यक प्रबंध कर रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा आमजनता देवतालाब एवं नईगढ़ी में खिलाड़ियों का मेहमानों की तहर सत्कार करे। यहाँ से लौटने के बाद खिलाड़ियों को अपनेपन और रीवा के सत्कार को सदैव याद रखने का भाव हो। खेल प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में हर व्यक्ति अपने स्तर से योगदान दे। एसडीएम मऊगंज खेलों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। खेल मैदान तथा खिलाड़ियों एवं पदाधिकारियों के ठहरने, भोजन, आवागमन तथा सुरक्षा की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी जीपी उपाध्याय ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन तथा समापन समारोह देवतालाब स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। देवतालाब में ग्रुप ए के पांच संभाग तथा नईगढ़ी में ग्रुप बी के पांच संभागों के खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। यहीं इनकी प्रतियोगिताएं भी होंगी। खेल प्रतियोगिता के संबंध में स्कूलों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। बैठक में क्रीड़ा अधिकारी मोहनलाल तिवारी ने खेलों के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी दी। बैठक में एसडीएम मऊगंज एपी द्विवेदी, प्राचार्य महाविद्यालय एचएन गौतम, श्री मन्नूलाल गुप्ता, श्री अखिलेश सिंह, अन्य जनप्रतिनिधिगण, श्री पुष्पेन्द्र गौतम उपस्थित रहे।