इटावा

मैनपुरी लोक सभा उप निर्वाचन -2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जाँच के समय किसी नगघदी राशि व अन्य पदार्थ पाये जाने पर होगी कार्यवाही

मैनपुरी लोक सभा उप निर्वाचन -2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जाँच के समय किसी नगघदी राशि व अन्य पदार्थ पाये जाने पर होगी कार्यवाही

इटावा यूपी: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु जारी निर्देश पुस्तिका “ निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण ” पर अनुदेशों का सार संग्रह ( अक्टूबर 2021 ) दस्तावेज 06 संस्करण –07 पुस्तिका के बिन्दु –7 में दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में सर्वसाधारण को जानकारी हेतु सूचित किया है कि 21 – मैनपुरी लोक सभा उप निर्वाचन -2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जाँच के दौरान यदि अभ्यर्थी , उसके एजेंट या पार्टी कार्यकर्ता को ले जाने वाले किसी वाहन में रूo 50000.00 से अधिक की नकदी पाई जाती है या वाहन पोस्टर या निर्वाचन सामग्री या कोई ड्रग्स , शराब , हथियार अथवा रू0 10000.00 के मूल्य से अधिक की ऐसी उपहार वस्तुएं ले जाई जा रही है , जिनका इस्तेमाल निर्वाचकों को प्रलोभन दिए जाने के लिए किए जाने की सम्भावना हो या वाहन में कोई अन्य गैर – कानूनी वस्तुएं पाई जाती है तो वे जब्त किए जाने की शर्त के अधीन होगी। जाँच किये जाने और जब्ती के सम्पूर्ण घटनाक्रम को वीडियों / सी० सी० टी० वी० में दर्ज किया जायेगा। इसका सम्पूर्ण विवरण रिटर्निंग ऑफीसर के समक्ष प्रतिदिन प्रस्तुत किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button