बेरोजगार युवकों को स्वरोजगारी बनाने 22 नवम्बर से 30 नवम्बर तक आयोजित होंगे विकासखण्ड स्तरीय शिविर तथा रोजगार मेला भी आयोजित किया जायेगा
रीवा एमपी: कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि बेरोजगार युवकों को स्वरोजगारी बनाने के लिए सभी विभागों द्वारा विकासखण्ड स्तर पर आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर आवंटित लक्ष्य का चार गुने हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त कर ऋण प्रकरण तैयार किये जाय। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर 22 नवम्बर से 30 नवम्बर तक बेरोजगार युवकों को स्वरोजगारी बनाने शिविर आयोजित किये जाने हैं। इसी अवधि में बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के लिए रोजगार मेला भी आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए पूर्व में जो शिविर आयोजित किये गये थे। उनमें निर्धारित लक्ष्य के अनुसार हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त नहीं किये गये। अत: पुन: 4 गुना प्रकरण हितग्राहियों से प्राप्त कर प्रकरण तैयार किये जाय और स्वीकृत किये जाय।
उन्होंने कहा कि शिविरों में प्राप्त आवेदनों का विभागवार परीक्षण कराकर पुन: जिला स्तरीय लेवल पर हितग्राहियों को विभागवार ओरिएटेशन एवं संवेदीकरण कार्यशाला के माध्यम से डीपीआर तैयार कर बैंकों को प्रकरण प्रेषित किये गये। उन्होंने बताया कि नईगढ़ी एवं गंगेव का शिविर 22 नवम्बर को आयोजित होगा। रीवा एवं रायपुर कर्चुलियान का शिविर 24 नवम्बर को, मऊगंज, हनुमना का शिविर 25 नवम्बर को, जवा, त्योंथर का शिविर 29 नवम्बर को तथा विकासखण्ड सिरमौर का शिविर 30 नवम्बर को आयोजित किया जायेगा।
कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि इन स्वरोजगार शिविरों के साथ ही रोजगार मेले आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 22 नवम्बर को नईगढ़ी में, 24 नवम्बर को जनपद रीवा में, 25 नवम्बर को हनुमना में, 29 नवम्बर को त्योंथर में तथा 30 नवम्बर को सिरमौर में रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा।