आपदा जोखिम न्यूनीकरण हेतु छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन 9 वी वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल बिहटा पटना के सहयोग से किया जाएगा
सीतामढी बिहार: युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार की संस्था नेहरू युवा केंद्र सीतामढ़ी के तत्वाधान में जिला प्रशासन सीतामढ़ी के मार्गदर्शन में आपदा जोखिम न्यूनीकरण हेतु छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन 9 वी वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल बिहटा पटना के सहयोग से किया जाना है। जिस के क्रम में आज दिनांक 20 नवंबर 2022 को सोनबरसा प्रखंड के 30 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण हेतु पहला बैच अनुमंडल पदाधिकारी सदर सीतामढ़ी, अंचलाधिकारी मेजरगंज, जिला आपदा प्रबंधन प्रोफेशनल एवं जिला युवा अधिकारी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर सीतामढ़ी से रवाना किया गया।
नेहरू युवा केंद्र संगठन एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के सहयोग से देश के 14 जिलों का चयन किया गया है जिसमें बिहार राज्य से सीतामढ़ी जिला का चयन किया गया है।
जिसके अनुसार सीतामढ़ी जिले के प्रत्येक प्रखंडों से 30 स्वयंसेवकों का चयन किया जाना है जिन्हें आपदा के जोखिम न्यूनीकरण हेतु छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाना है, तदोपरांत प्रखंड स्तरीय आपदा प्रत्योत्तर समूह ( डिजास्टर रिस्पांस टीम) का गठन कर आपदा संबंधित जागरूकता हेतु स्वयंसेवकों को तैयार किया जाना है। यह जानकारी नेहरू युवा केंद्र सीतामढ़ी के जिला युवा अधिकारी ने दी।