किक्रेटपूणे

क्रिकेट खेलने से पूर्ण व्यायाम होता है :-सीपी अमिताभ गुप्ता

क्रिकेट खेलने से पूर्ण व्यायाम होता है:-सीपी अमिताभ गुप्ता
पुलिस आयुक्त गुप्ता और पुनीत बालन के हाथो ‘पुणे ज्वेलर्स प्रीमियर लीग’क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन

पुणे :पुणे सराफ असोसिएशन आयोजित ‘पुणे ज्वेलर्स प्रीमियर लीग 2022’ क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ पुणे के पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता व बालन ग्रुप के व्यवस्थापकीय संचालक पुनीत बालन के हाथों हुआ. इस समय गुप्ता ने कहा कि शारीरिक तंदरुस्ती के लिए मैदान पर खेलना जरूरी है. क्रिकेट जैसे खेल से पूरा व्यायाम होता है. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना दी. पुनीत बालन ने कहा कि किसी भी स्पर्धा में खेलते समय खेल भावना बेहद अहम होती है. उससे आपस में रिश्ता प्रगाढ़ होता है.

सहकार नगर के शिंदे हाईस्कूल क्रिकेट मैदान पर 21 नवंबर तक क्रिकेट स्पर्धा होगी. इसमें 16 पुरुष टीम तो दो महिला टीम खेल रही हैं. आठ ओवरों के हर मैच होंगे. इस समय पुणे सराफ एसोसिएशन के अध्यक्ष फत्तेचंद रांका, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेंद्र डहाले, नगरसेविका अश्विनी कदम, धनंजय कर्णिक उपस्थित थे.

रांका ने कहा कि पुणे सराफ एसोसिएशन के इस साल 98 वें साल में पदार्पण करने पर क्रिकेट स्पर्धा आयोजित की गई है. सभी खिलाड़ियों को पुनीत बालन की ओर से स्पोर्ट्स किट्स दिए गए. कार्यक्रम का संचालन निलेश नातू ने किया.

अरिया सिल्वर किंग्ज, अभिनव रायजिंग स्टार्स, दिलीप सोनिग्रा रॉयल्स, गांधी रॉयल एंगल्स, जैनम जायंट्स, केआरए चैलेंजर्स, सिल्वर स्ट्रायकर्स, नगरकर सुपर किंग्ज, मुंदडा डायमंड इलेवन, परमार लायन्स, पीएनजी इलेवन ब्लास्टर्स, पुष्पम पलटन्स मेन्स, पुष्पम पलटन्स वूमेन्स, ओसवाल स्मैशर्स, रांका टायटन्स, राठोड सुपर रायडर्स, आरटीएस मार्वल्स, संकेत वॉरियर्स टीमों का समावेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button