केईएम हॉस्पिटल पुणे में मेटाबोलिक व ओबेसिटी क्लिनिक शुरू
पुणे: मेटाबोलिक से संबंधित बीमारीयों का प्रमाण लक्षणीयरूप से बढ रहा है. उसपर समग्र दृष्टीकोन रखकर योग्य उपचार प्रदान करने के हेतू से केईएम हॉस्पिटल पुणे में मेटाबोलिक व ओबेसिटी क्लिनिक शुरू किया गया है. प्रख्यात बेरिअॅट्रिक शल्यविशारद डॉ.जयश्री तोडकर इस क्लिनिक का नेतृत्व करनेवाली है. उन्होंने कहा की, इस क्लिनिक का मुख्य उद्दिष्ट यह मेटाबोलिक से निगडीत बीमारियों का जल्द से जल्द निदान करके वैज्ञानिक और समग्र दृष्टीकोन रखकर उपचार करना है,ताकि भविष्य में संभावित जटिलताओं से बचा जा सके.
मेटाबोलिक और ओबेसिटी क्लिनिक की बहुआयामी टीम में डायटेशियन,फिजिओथेरपीस्ट,फिजिशियन,शल्यविशारद,समन्वयक,कौन्सिलर आदी विशेेषज्ञों का समावेश है. उपचार करते समय वजन,शुगर की मात्रा, कोलेस्ट्रॉल,रक्तदाब जैसी उस दौरान निर्माण होनेवाली समस्याओंपर केवल लक्ष केंद्रित न करके एक सर्वांगीण दृष्टीकोन रखकर मेटाबोलिक की समस्यापर निदान व उपचार करनेपर हमारा ध्यान होगा