इटावा

कलैक्ट्रेट सभागार में 21-मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन -2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त प्रत्याशी/मतदान अभिकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक संपन्न

कलैक्ट्रेट सभागार में 21-मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन -2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त प्रत्याशी/मतदान अभिकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गयी।
बैठक संपन्न

इटावा यूपी:अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में 21-मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन -2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त प्रत्याशी/मतदान अभिकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में उन्होंने सभी प्रत्याशियों के एजेंटों से अपील की कि निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों का पालन करते रहें साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन किया जाये एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरूध्द कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि सभी प्रत्याशी अपने-अपने बूथों की सूची भी प्राप्त करा दें। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बूथों पर जाकर चैक करलें जिससे किसी भी प्रकार की कोई भी कमी न रहने पाये।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह,देवेन्द्र सिंह यादव निर्वाचन अभिकर्ता समाजवादी पार्टी,शिव नारायन शाक्य पी०आर०ओ० भारतीय जनता पार्टी,उपजिलाधिकारी जसवन्तनगर ज्योत्सना बंधु,उपजिलाधिकारी ताखा देवेन्द्र कुमार पाण्डेय,उपजिलाधिकारी सैफई राम दयाल रमन,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय नारायण सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button