ऐसे सभी दिवयांगजनों को सूचित किया जाता, दिव्यांगजन जो दिव्य कला शक्ति, 2022 सांस्कृतिक कार्यक्रम 10 दिसम्बर , 2022 को आकाशवाणी भवन , नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित
इटावा यूपी: -जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रदीप कुमार ने जनपद के सभी दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि ऐसे दिव्यांगजन जो दिव्य कला शक्ति, 2022 सांस्कृतिक कार्यक्रम 10 दिसम्बर , 2022 को आकाशवाणी भवन , नई दिल्ली में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा या कला कौशल को प्रदर्शित करना चाहते हैं तो ऐसे दिव्यांगजनों को एकत्रित कर उनका विवरण प्रेषित किया जाना है । उन्होंने कहा कि आप में से कोई दिव्य कला शक्ति 2022 सांस्कृतिक कार्यक्रम में अगर कोई दिव्यांग भाग लेना चाहता है तो यह अपना विवरण तथा अपनी कला कौशल का 5 मिनट का वीडियो क्लिप बनाकर समस्त विवरणों के साथ तत्काल अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें । नोडल एजेन्सी पं0 दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान नई दिल्ली द्वारा कार्यक्रम के प्रतिभागियों को चययति और बुलाए गए दिव्यांगजनों को नोडल एजेंसी द्वारा ए० सी० 3 टियर टिकट, रहने और खाने की सुविधा प्रदान की जायेगी।