अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के अग्रोदय महाअधिवेशन में शामिल होंगे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
पुणे – संपूर्ण भारत वर्ष के 10 करोड़ अग्र वंशजों का एक मात्र राष्ट्रीय प्रतिनिधि संगठन अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन व्दारा पुणे आयोजित अग्रोदय महाअधिवेशन के पहले दिन 24 दिसंबर को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला उपस्थित रहेंगे।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा अग्रोदय महाअधिवेशन 24 से 25 दिसंबर को डेक्कन कॉलेज ग्राउंड, येरवडा में आयोजित किया जा रहा है। इस अग्रोदय महाअधिवेशन के 24 दिसंबर 2022 में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला उपस्थित रहेंगे। ऐसी जानकारी अग्रोदय महाअधिवेशन आयोजन समिती के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने दी।
इसी प्रकार महाधिवेशन के पहले दिन 24 दिसंबर को महिलाओं के लिए विशेष अधिवेशन आयोजित होगा। महिला अधिवेशन में प्रमुख सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में प्रसिद्ध टीवी सीरियल बालिका वधू की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री स्मिता बंसल उपस्थित रहेगी। एवं अधिवेशन में महिलाओं कोे मार्गदर्शन भी करेगी । अधिवेशन के अलग-अलग सत्रों में, विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित वक्ता, सेलिब्रिटी एवं विशिष्ट महानुभव उपस्थित रहेंगे । ऐसी जानकारी निता अग्रवाल और महाराष्ट्र अध्यक्ष अनुप गुप्ता ने दी।
महिला अधिवेशन में राष्ट्रीय कार्यसमिती द्वारा महिला उन्नती, सुरक्षा पर व्यापक कार्यक्रमों की घोषणा की गई है। राज्य के 2000 से अधिक महिलाओं द्वारा पंजीकरण की अपेक्षा है। इस महिला अधिवेशन सत्र में शिक्षा, वैवाहिक समुपदेशन, सुरक्षा, कैरियर संबंधी विविध कार्यक्रम व चर्चासत्र का आयोजन किया है।
अग्रवाल समाज के उन्नती के लिए अग्रोदय महाअधिवेशन में महिला अधिवेशन, व्यापार अधिवेशन, युवा अधिवेशन, संपूर्ण महाराष्ट्र से विभिन्न क्षेत्रो के 25 प्रमुख हस्तीयों को अग्र पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।
वही बिझनेस कमिटी के अनिल मित्तल और दिपक बंसल सहित संपुर्ण आयोजन समितीने आवाहन किया है की, बड़ी संख्या में इस अग्रोदय महाअधिवेशन में सहभागी हो एवं अधिवेशन में सहभागी हेतु पंजीकरण करने के लिए http://www.agrasenbhagwan.org/ पर जाकर ऑनलाईन पंजीकरण (रजिस्टे्रशन) करें।
—