जिले में पैक्स निर्वाचन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। कल 26 नवंबर 2024 को प्रथम चरण का मतदान होगा
सीतामढ़ी कुणाल किशोर जिले में पैक्स निर्वाचन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। कल 26 नवंबर 2024 को प्रथम चरण का मतदान होगा जिसमें डुमरा, मेजरगंज,सुप्पी एवं बेलसंड प्रखंड शामिल है। चार प्रखंडों के कुल 31 पैक्स से संबंधित प्रथम चरण में कुल 85 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। 4 बज्रगृह होंगे जबकि कूल सेक्टर की संख्या 14 है, पीसीसीपी की संख्या 31 है और निर्विरोध मतदान केंद्र की संख्या 14 है।मतदान का समय 7:00 बजे पूर्वाह्न से 4:30 बजे अपराह्न तक होगा। चुनाव के दरमियान विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक का संयुक्त आदेश जारी कर दिया गया है। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के मद्देनजर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के साथ पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही प्रखंड वार वरीय प्रभारी दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के निमित सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।निर्देश दिया गया है कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी,सेक्टर पदाधिकारी सभी पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है।साथ ही अफवाह फैलाने वाले को चिन्हित कर विधि सम्मत कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। सभी पदाधिकारी को अपने क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर सतत भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। पैक्स निर्वाचन 2024 के लिए जिला नियंत्रण केंद्र बनाया गया है जिसका दूरभाष संख्या 06226– 250316 है जो दो पालियों में यथा–06 बजे पूर्वाह्न से 01बजे अपराह्न तक एवं 01बजे अपराह्न से 08बजे अपराह्न तक कार्य करेगा।