प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट :
घर से किया बेदखल, पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटक रही!
बेगूसराय में संपत्ति विवाद महाभारत का रूप ले चुका है। संपत्ति के लिए अपने ही चाचा, चाची और चचेरी बहन को बुरी तरह से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और घर के अंदर कैद कर जबरन जमीन अपने नाम करने का दबाव दिया जा रहा है। घटना बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरा देवास वार्ड नंबर 10 की है। पिपरा देवास निवासी केदार राय के पुत्री बबीता कुमारी ने बताया कि मैं अपनी माता-पिता की इकलौती संतान हूँ मेरे चचेरे भाई और चाचा मिलकर मेरे लगभग 6 करोड़ की संपत्ति के लिए जबरन मेरे माता पिता और मेरे साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया इसकी सूचना मैं बरौनी थाना को दिया लेकिन थाना पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर उल्टे मुझे ही समझौता करने की बात कह रही है जबकि बरौनी थाना थाना में दो दो मुकदमा दर्ज है जिसमें 15 अगस्त को बरौनी कांड संख्या 304 और 9 अक्टूबर को कांड संख्या 402 दर्ज है जिसमें कन्हैया कुमार राय, निधि ठाकुर,जितेंद्र राय, सोनाक्षी देवी, जय हिंद सिंह, निविदा देवी, समेत छह लोगों को अभियुक्त बनाया गया पीड़िता का आरोप है बरौनी थाना पुलिस आरोपी को गिरफ्तार और करवाई नही कर रहे हैं उल्टे मुझे आरोपी से समझौता करने की बात कर रहे हैं। मेरे पूरी संपत्ति के लिए मुझे और मेरे माता पिता को किसी समय अनहोनी घटना घट सकती है। जिसकी शिकायत में डीजीपी, डीआईजी, एसपी,डीएसपी को लिखित शिकायत कर चुकी हूँ मैं दर-दर भटक रही हूं मुझे कहीं से कोई मदद नहीं मिल रही है। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और मेरे घर को कब्जा कर मुझे घर से बेदखल कर दिया है। मैं अभी फिलहाल मटिहानी थाना क्षेत्र में अपने नानी घर में रह रही हूं। प्रीता बबीता कुमारी में आज बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार मिलकर लिखित आवेदन देकर जान माल की रक्षा करने की गुहार लगाई है।