रीवा

मोहनिया टनल लोकार्पण समारोह के लिए अधिकारी तैनात

मोहनिया टनल लोकार्पण समारोह के लिए अधिकारी तैनात

विशाल समाचार टीम रीवा एमपी-

रीवा एमपी: नेशनल हाईवे 39 में रीवा तथा सीधी जिले की सीमा में स्थित मोहनिया घाटी में नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा 1004 करोड़ की लागत से मोहनिया टनल का निर्माण किया गया है। प्रदेश की सबसे चौड़ी 6 लेन टनल का लोकार्पण 10 दिसम्बर को किया जा रहा है। केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मोहनिया टनल का समारोह पूर्वक लोकार्पण करेंगे। समारोह की तैयारियों के लिए कलेक्टर मनोज पुष्प ने विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।
इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को कार्यक्रम स्थल तथा हवाई पट्टी चोरहटा में सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई है। आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा चोरहटा हवाई पट्टी में विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करेंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण संबंधी संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। संभागीय प्रबंधक एनएचएआई संतोष बांझिल को कार्यक्रम स्थल में मंच व्यवस्था, पंडाल, माइक एवं ध्वनि विस्तार उपकरण, जनरेटर व्यवस्था तथा समारोह स्थल की अन्य सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नगर निगम रीवा तथा नगर परिषद गुढ़ समारोह स्थल में साफ-सफाई एवं पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनएन मिश्रा को कार्यक्रम स्थल में डॉक्टरों की टीम तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।
अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह को कार्यक्रम स्थल में तैनात अधिकारियों तथा कर्मचारियों के लिए प्रवेश पत्र जारी करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, अधीक्षण यंत्री विद्युत मंडल, जिला आपूर्ति अधिकारी, सहायक संचालक उद्यानिकी, संयुक्त संचालक कृषि, एसडीएम हुजूर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी गुढ़ को विभिन्न जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी के अनुसार समस्त कार्यवाहियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button