कलेक्टर ने 140 आवेदन पत्रों में की जनसुनवाई
रीवा एमपी: कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर मनोज पुष्प ने आमजनता के 140 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। कलेक्टर ने अधिकारियों को जनसुनवाई के आवेदन पत्रों का समय सीमा में निराकरण करके प्रतिवेदन देने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण की वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरंतर समीक्षा की जाती है। सभी अधिकारी आवेदन पत्रों का निराकरण कर प्रतिवेदन आनलाइन प्रस्तुत करें। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर संजीव पाण्डेय तथा डिप्टी कलेक्टर भारती मेरावी ने भी आमजनता के आवेदनों में सुनवाई की। कलेक्टर ने जनसुनवाई में फर्जी सरपंच के रूप में खाता खोलने के लिए आवेदन देने वाले सुंदरलाल जायसवाल निवासी बीरखाम के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिये।
जनसुनवाई में त्योंथर विकासखण्ड के ग्राम रिसदा के आवेदक रामनिहोर कोल, बुद्धमान कोल, रानीदेवी कोल, शम्भूनाथ तथा 8 अन्य आवेदकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने तथा लापरवाह ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक पर कार्यवाही के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सभी आवेदन पत्रों की जांच कर प्रत्येक पात्र आवेदक को योजना का लाभ देने तथा लापरवाहों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये। बीरखाम निवासी रानीदेवी कोल ने पति राजेन्द्र प्रसाद कोल की मृत्यु पर संबल योजना के तहत अनुग्रह राशि के लिए आवेदन दिया। आवेदन पत्र के संबंध में जनपद सिरमौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि आवेदिका का प्रकरण स्वीकृत है। बजट के लिए मांग की गयी है राशि प्राप्त होते ही वितरण किया जायेगा। अमित विश्वकर्मा निवासी बोदाबाग ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवेदन के निराकरण के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में प्रभात सिंह निवासी माड़ौ ने शिक्षा विभाग में सहायक ग्रेड-3 के पद पर कार्यरत उनके पिता भुवनेश्वर सिंह की मृत्यु पर पेंशन तथा ग्रेच्युटी के भुगतान एवं अनुकंपा नियुक्त के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को प्रकरण का एक सप्ताह में निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में जगन्नाथ प्रसाद निवासी तरौरा ने ट्रान्सफार्मर लगाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने अधीक्षण यंत्री विद्युत मंडल को कार्यवाही के निर्देश दिये। श्रीमती पार्वती साकेत निवासी हिनौता ने प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त उनके पति रामसरोज साकेत की पेंशन तथा ग्रेच्युटी की राशि के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में राकेश वर्मा निवासी अमहिया ने उनके पुत्र द्वारा उचित देखभाल न करने तथा मारपीट करने के संबंध में आवेदन दिया। कलेक्टर ने एसडीएम हुजूर को भरण-पोषण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिये। रामसेवक शुक्ला निवासी वार्ड क्रमांक 4 गोड़हर ने बस्ती के गंदे पानी के भराव की शिकायत की। कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम को जल निकासी के समुचित व्यवस्था के निर्देश दिये। संतोष उपाध्याय निवासी दूबी ने आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने तहसीलदार गोविंदगढ़ को मौके पर जाकर कार्यवाही के निर्देश दिये।