इटावा

महोत्सव मंच पर दिखेंगे देश के बड़े व प्रसिद्ध कलाकार आजादी के अमृत महोत्सव की थीम पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

महोत्सव मंच पर दिखेंगे देश के बड़े व प्रसिद्ध कलाकार
आजादी के अमृत महोत्सव की थीम पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम:-एसडीएम सदर

विशाल समाचार टीम इटावा:-

इटावा यूपी: एसडीएम सदर व प्रदर्शनी समिति के जनरल सेक्रेटरी विक्रम सिंह राधव ने बताया कि इटावा महोत्सव के कार्यक्रमों को बेहतर बनाने व लोगों की पसंद को ध्यान में रखकर कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। परम्परागत कार्यक्रम पहले की तरह ही आयोजित किये जा रहे है। जिले के वार्षिक उत्सव का स्वरूप ले चुके इटावा महोत्सव का शुभारंभ किया जा चुका है। आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाए जा रहे इटावा महोत्सव के परम्परागत उद्धघाटन समारोह के साथ 26 दिसम्बर को शहीदे आजम सरदार उधम सिंह के जन्म दिवस के मौके पर शाम ए वतन कार्यक्रम होगा। 29 दिसंबर को शाम 7:30 बजे से एबिलिटी अनलिमिटेड कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी जिसमें दिव्यांगजन जो विभिन्न टैलेंट शो में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं वह अलग-अलग प्रकार की प्रस्तुति देंगे। 30 दिसंबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। जिसमें देश के नामचीन काव्य हस्ताक्षर शामिल होंगे। नव वर्ष की पहली संध्या पर म्यूजिक नाइट कार्यक्रम में इटावा के ही कलाकार गोपाल तिवारी की प्रस्तुति होगी। 2 जनवरी को रामलीला का भव्य आयोजन होगा। 3 जनवरी को सूफी एवं कव्वाली नाइट में बॉलीवुड समेत देश के प्रसिद्ध मंचों में अपनी प्रस्तुति देने वाले निजामी बंधु कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होंगे। 4 जनवरी को फोक नाइट में पदम श्री मालिनी अवस्थी की प्रस्तुति होगी, जबकि 5 जनवरी को संगीतमय शाम में प्रसिद्ध बाल गायिका मैथिली ठाकुर व उनके ग्रुप की प्रस्तुति होगी। महोत्सव मंच पर 7 जनवरी को होने वाले अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन मेगानाइट में प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर धमाल मचाएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button