सीतामढी बिहार: नगर निगम, सीतामढ़ी आम निर्वाचन के तहत निर्वाचन व्यय विवरण पंजी की जांच हेतु तिथि निर्धारित कर दी गई है। नगर निगम सीतामढ़ी आम निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत सभी पदों पर निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन व्यय से संबंधित रजिस्टर की जांच डीआरडीए में की जाएगी।
इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी ,नगर निगम सीतामढ़ी निर्वाचन क्षेत्र-सह-उप विकास आयुक्त सीतामढ़ी के द्वारा सभी अभ्यर्थियों को पत्र के माध्यम से सूचना दी गई है।
प्रत्येक अभ्यर्थी के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान संबंधित निर्वाचन व्यय विवरण पंजी स्वयं अथवा निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से प्रस्तुत किया जाना है। इस हेतु निर्धारित तिथियों को डीआरडीए सीतामढ़ी में स्वयं उपस्थित होकर अथवा निर्वाचन अभिकर्ता को भेजकर निर्वाचन व्यय विवरण पंजी का जांच कराने का निर्देश दिया गया है।
(1) सभी अभ्यर्थी, मुख्य पार्षद पद नगर निगम सीतामढ़ी एवं सभी अभ्यर्थी उप मुख्य पार्षद नगर निगम सीतामढ़ी से संबंधित प्रथम जांच की तिथि 19 दिसंबर एवं द्वितीय जांच की तिथि 24 दिसंबर समय 10:00 पूर्वाहन से 5:00 अपराह्न निर्धारित की गई है।
(2) सभी अभ्यर्थी पार्षद पद नगर निगम सीतामढ़ी वार्ड संख्या 01-23 तक की प्रथम जांच की तिथि 20 दिसंबर 2022 एवं द्वितीय जांच की तिथि 25 दिसंबर 2022 समय 10:00 अपराहन से 5:00 पूर्वाहन को निर्धारित की गई है। (3)वही सभी अभ्यर्थी पार्षद पद हेतु वार्ड संख्या 24 से 46 तक के लिए प्रथम जांच की तिथि 21 दिसंबर 2022 से एवं द्वितीय जांच की तिथि 26 दिसंबर 2022 10:00 बजे पूर्वाह्न से 5:00 अपराह्न निर्धारित की गई है।
सभी तीनों पदों के लिए अभ्यर्थियों की व्यय पंजी की जांच समाहरणालय कैंपस स्थित डीआरडीए कार्यालय में की जाएगी। इसके लिए जांच हेतु अलग-अलग टीमें भी गठित की गई है जिनके द्वारा यह जांच किया जाएगा।
निर्देश दिया गया है कि उक्त निर्धारित तिथियों को डीआरडीए सीतामढ़ी में स्वयं उपस्थित होकर अथवा निर्वाचन अभिकर्ता को भेजकर निर्वाचन व्यय विवरण पंजी की जांच कराना सुनिश्चित करेंगे।