सीतामढ़ी

शांतिपूर्ण ,निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन के मद्देनजर हर स्तर पर प्रशासनिक तैयारियां मुकम्मल

शांतिपूर्ण ,निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन के मद्देनजर हर स्तर पर प्रशासनिक तैयारियां मुकम्मल

तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 का जिले के 15 परीक्षा केंद्रों में पर होगा आयोजन* अभ्यर्थियों की संख्या 21228

शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों,केंद्राधीक्षकों एवं पुलिस अधिकारियों की ,की गई ब्रीफिंग

बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त(प्राम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा-2022 का आयोजन 23 दिसंबर 2022 शुक्रवार को दो पालियों में (10:00 बजे पूर्वाह्न से 12:15 बजे अपराह्न तक एवं 2:00 बजे अपराह्न से 4:15 बजे अपराह्न तक) एवं 24 दिसंबर 2022 शनिवार को एक पाली में(10 बजे पूर्वाह्न से 12:15 अपराह्न तक )जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर आयोजन किया जाएगा।

शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन के मद्देनजर समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की गई। जिलाधिकारी ने प्रतिनियुक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा की तिथि से एक दिन पूर्व आवंटित परीक्षा केंद्रों पर पहुंचक शांतिपूर्ण/ निष्पक्ष संचालन के मद्देनजर की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर सुनिश्चित हो लेंगे।निर्देश दिया कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

ब्रीफिंग में निर्देश दिया गया कि किसी विषय से संबंधित गाइड ,पुस्तक की फोटोकॉपी ,हस्त लिखित कागज नोट्स ,इलेक्ट्रॉनिक उपकरण-मोबाइल, पेन/ पेंसिल/ कैलकुलेटर/ स्लाइड रूल /लॉन्ग टेबल ग्राफ पेपर/ चार्ट पेपर/ व्हाइटनर/ ब्लूटूथ /पेजर/ वियरेबल डिवाइस/ कैमरा/ ईयर फोन स्मार्टफोन /घड़ी/ जूता/ मोजा आभूषण आदि परीक्षा भवन में नहीं ले जा सकेंगे।यह परीक्षा पुस्तक सहित ली जाएगी। अभ्यर्थी अपने साथ तीन पुस्तक अर्थात प्रत्येक खंड के लिए एक ही पुस्तक ले जा सकते हैं।(1) समान अध्ययन खंड (2)गणित खंड तथा(3) सामान्य विज्ञान खण्ड। पुस्तकों में एनसीईआरटी, बीएसईबी आईसीएसई या अन्य बोर्ड के टेस्ट बुक ही मान्य होंगे। परीक्षा हॉल में पुस्तकों का आदान प्रदान की सख्त मनाही होगी किसी भी तरह का नोटस/ गाइड अलाउड नहीं होगा* निर्देश दिया गया कि सभी यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा प्रारंभ होने के बाद कोई अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश न करें। निर्देश दिया गया कि किसी भी प्रकार की अनियमितता या कदाचार में लिप्त पाए जाने वाले कर्मियों /अभ्यर्थियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा की समाप्ति से पूर्व किसी अभ्यर्थी को विशेष परिस्थिति को छोड़कर परीक्षा केंद्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी परीक्षा आरंभ होने के बाद एवं संपूर्ण परीक्षा अवधि में भ्रमण सील रहेंगे। कोई भी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और कर्मी अपने साथ मोबाइल नहीं रखेगा। पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके साथ प्रतिनियुक्त पुलिस बल के पास में मोबाइल न रहे।
प्रतिनियुक्त उड़नदस्ता अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि आवंटित परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर वे सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा स्वतंत्र ,निष्पक्ष कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की जा रही है। ब्रीफिंग में पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्त पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा के शांतिपूर्ण निष्पक्ष संचालन के लिए सभी पूर्व परीक्षा व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कर ली जाए।पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों का सतत भ्रमण करेंगे और उन्हें आवंटित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संचालन सुनिश्चित करेंगे

परीक्षा केंद्रों पर कदाचार कमुक्त परीक्षा एवं किसी भी अप्रत्याशित घटना को रोकने हेतु प्रत्येक परीक्षा केंद्र के लिए स्टैटिक दंडाधिकारी/ पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में नियमित पुलिस बल (महिला पुलिस बल सहित) प्रतिनियुक्त किया गया है।परीक्षा के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ निष्पक्ष, कदाचार रहित तथा शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में उड़नदस्ता पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है मनीष शर्मा अपर समाहर्ता, सीतामढ़ी ,मो० मुमताज आलम अपर समाहर्ता -सह- जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ,श्री रविंद्र नाथ गुप्ता जिला परिवहन अधिकारी, श्री अजय कुमार जिला आपूर्ति अधिकारी को उड़नदस्ता के रूप में प्रतिनियुक्ति की गई है जिनके साथ पुलिस अधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके साथ ही पर्याप्त संख्या में पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट्स के भी प्रतिनियुक्ति की गई है
नियंत्रण कक्ष
परीक्षा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण एवं परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला स्तर पर जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय सीतामढ़ी में दूरभाष संख्या 06226- 250316 पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसमें पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।

वही ब्रीफिंग में पुलिस अधीक्षक के द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि *प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर रखेंगे। उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि शांतिपूर्ण ,निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के मद्देनजर मुस्तैदी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी।ब्रीफिंग में यह जानकारी भी दी गई कि अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

*जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने की अपील* जिलाधिकारी ,सीतामढ़ी एवं पुलिस अधीक्षक, सीतामढ़ी के द्वारा उक्त परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों साथ ही उनके अभिभावकों से शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त एवं निष्पक्ष परीक्षा संचालन हेतु सहयोग देने की अपील की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button