सुशासन दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष ने छात्रावास के विद्यार्थियों को फल एवं वस्त्र वितरित किये
विशाल समाचार टीम रीवा:
रीवा एमपी: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पं. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के तौर पर मनाया जाता है। प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने इस अवसर पर देवतालाब के अनुसूचित जाति बालिक/बालिका छात्रावास में विद्यार्थियों से सौजन्य भेंट करते हुए फल, वस्त्र एवं कंबल वितरित किये। श्री गौतम ने छात्रों को सुशासन के संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रावास में पानी की समस्या को दूर करने हेतु मोटर लगवाने सहित छात्रावास में अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। श्री गौतम ने छात्र-छात्राओं को लगन एवं मेहनत से शिक्षा ग्रहण करने की समझाइश हेते हुए उनके सुखद एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणजनों के आवेदन पत्रों पर सुनवाई करते हुए अधिकारियों को उचित निराकरण हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर शिवपूजन शुक्ला, सुरेन्द्र सिंह चंदेल, मन्नू लाल गुप्ता, अखिलेश सिंह, अधीक्षिका आरती साकेत, पुष्पेन्द्र गौतम सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जन छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।