व्यापार एवं व्यापारी बंधुओं के समक्ष आने वाली समस्याओं के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित
इटावा से शिवराज सिंह राजपूत की रिपोर्ट:-
इटावा यूपी: व्यापार एवं व्यापारी बंधुओं के समक्ष आने वाली समस्याओं के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने व्यापारियों से बिंदुवार विस्तारपूर्वक चर्चा की जिसमें पूर्व में की गई बैठक का भी अवलोकन किया गया । इसके पश्चात संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिए। बैठक में सर्वप्रथम अमरदीप जैन द्वारा खाद लाइसेंस बनाये जाने पर चर्चा की, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को जल्द से जल्द बनाने के निर्देश दिए साथ ही जागरूकता अभियान चलाने एवं तहसील दिवसों पर अलग से कंप्यूटर लगाकर लाइसेंस बनाने के निर्देश दिए। बैठक में जागेश्वर अग्रवाल द्वारा जीएसटी विभाग से संबंधित समस्या जाहिर की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने धीरज राय को समस्याओं के समाधान हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में कई व्यापारियों द्वारा नगरपालिका बस स्टैंड पर कूड़ा इकट्ठा तथा अलाव लगाए जाने की बात की गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी विनय मणि मिश्रा को जल्द से जल्द कूड़ा निस्तारण तथा अलाव लगाए जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गोंड ,उप जिलाधिकारी सदर विक्रम राघव ,उपायुक्त सुधीर कुमार ,राज्य कर अधिकारी धीरज राय ,श्रम अधिकारी श्वेता गर्ग सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।