इटावा

नववर्ष पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने सौंपा बी०एस०ए० को ज्ञापन

नववर्ष पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने सौंपा बी०एस०ए० को ज्ञापन

इटावा से शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि

इटावा यूपी: उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ इटावा के जिलाध्यक्ष अशोक राजपूत एवं महामंत्री अवधेश सिंह राजावत के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इटावा तथा वित्त एवं लेखाधिकारी को नव वर्ष की शुभकामनाओं एवं स्वागत के साथ शिक्षकों की समस्याओं से सन्दर्भित ज्ञापन संघ ने सौंपा। अधिकारियों द्वारा ज्ञापन में अंकित समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का संघ को आश्वासन दिया गया। प्रमुख मांगों में परिषदीय शिक्षकों को 10 वर्षीय सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों को समय से चयनित वेतनमान स्वीकृत करने एवं समान पद पर 22 वर्ष सेवा पूर्ण करने पर शासन द्वारा देय प्रोन्नत वेतनमान पात्र शिक्षकों को समय से स्वीकृत करने की मांग तथा शिक्षकों के जी.पी.एफ. को ऑनलाइन कराने की मांग तथा एम.डी.एम. बनवाने हेतु कनर्वजन कॉस्ट की पूर्ण धनराशि सभी विद्यालयों को समय से उपलब्ध कराने की मांग की गयी क्योंकि अधिकाश प्रधानाध्यापक लगभग 6-6 माह तक एम.डी.एम. अपने वेतन से बनवा रहे है तथा फल वितरण की कनर्वजन कॉस्ट का भुगतान विगत दो वर्षों से नहीं हुआ है जबकि प्रधानाध्यपकों द्वारा लगातार उक्त व्यय अपने वेतन से किया जा रहा है जो अत्यन्त खेद जनक है। इसी कनर्वजन कॉस्ट की कमी के कारण विगत कोविड-19 अवधि की जो कनर्वजन कॉस्ट छात्रों/अभिभावकों के खातों में भेजा जाना था, का पूर्ण भुगतान कहीं-कहीं विद्यालयों में नहीं हो पाया क्योंकि र्प्याप्त कनर्वजन कॉस्ट विद्यालयों में नहीं पहुंची जिससे शिक्षक परेशान है। खाद्यान आवंटन कहीं-कहीं आवश्यकता से कम हो रहा है जिससे शिक्षकों को एम.डी.एम. बनवाने में दिक्कत हो रही है। सफाई कर्मी की व्यवस्था प्रति विद्यालय में पंचायत स्तर से कराने की मांग, कायाकल्प में ग्राम प्रधान रूचि नहीं ले रहे हैं कुछ विद्यालयों में आज भी बच्चे जमीन पर बैठ रहे हैं वहां या तो फर्नीचर की कमी या अधूरा है, शासन के मंशा के अनुरूप पर्याप्त फर्नीचर उपलब्ध कराने की मांग, रसोईयों का मानदेय छः-छः माह विलम्ब से प्राप्त होता है जबकि उन्हें अल्प मानदेय मिलता है, नियमित दिलाने की मांग। शिक्षकों के विभिन्न प्रकार के एरियर के भुगतान हेतु शीघ्र बिल बनवाने, जमा करवाने एवं भुगतान की प्रक्रिया आसान एवं पारदर्शी करने की मांग, एरियर भुगतान हेतु धनराशि की कमी का हवाला वित्त लेखाधिकारी द्वारा दिया गया जिसमें संघ ने समय से एरियर ग्राण्ड की डिमाण्ड शासन स्तर से शीघ्र मंगवाने की मांग की ताकि माह मार्च तक कोई एरियर भुगतान लम्बित न रहे। 31 मार्च 2023 सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षको की पत्रावलियां समय से तैयार कराने की मांग की ताकि उनके भुगतान समय से हो सके। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष अशोक राजपूत, महामंत्री अवधेश सिंह राजावत एवं मण्डलीय मंत्री डा.आदित्य पाण्डेय, मंत्री बृजेश राजपूत , उपाध्यक्ष इन्तखाव आलम , मोहित राजपूत, अभिषेक कटियार, जमाल अंसारी, शैलेन्द्र गुप्ता, सर्वेश कुमार वर्मा, अमित चौहान एवं दीपक राजपूत आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button