आगामी गणतंत्र दिवस-2023 के सफल आयोजन के मद्देनजर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थानीय परिचर्चा भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की
विशाल समाचार टीम सीतामढी
आगामी गणतंत्र दिवस-2023 के सफल आयोजन के मद्देनजर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थानीय परिचर्चा भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई।बैठक में पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ,अध्यक्ष जिला परिषद एवं उप विकास आयुक्त विनय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मुख्य समारोह स्थल तथा अन्य स्थलों पर साफ-सफाई ,प्रभात फेरी, झंडोत्तोलन, राष्ट्रगान , खेलकूद कार्यक्रम को लेकर बिंदुवार चर्चा की गई। जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को स- समय अपने उतरदायित्वो का निर्वहन करने का निर्देश दिया। बैठक में जानकारी दी गई कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर डुमरा परेड मैदान(मुख्य कार्यक्रम स्थल) 9:00 बजे पूर्वाह्न में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया जाएगा। परेड के साथ साथ मार्च पास्ट कार्यक्रम संपन्न होगा जिसमें जिला सशस्त्र पुलिस ,जिला गृह रक्षा वाहिनी सहित बीएमपी ,सशस्त्र सीमा बल, महिला बल के प्लाटून के द्वारा परेड तथा मार्च पास्ट किया जाएगा। 9:40 बजे पूर्वाह्न में समाहरणालय सीतामढ़ी में झंडोत्तोलन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न कार्यलयों में निर्धारित समय पर झंडोतोलन का कार्य संपन्न होगा। परेड का पूर्वाभ्यास 18 जनवरी से शुरू किया जाएगा।24 जनवरी को 9:00 बजे पूर्वाहन में अंतिम पूर्वाभास किया जाएगा। गणतन्त्र दिवस को लेकर कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, नजारत उप समाहर्ता,नगर आयुक्त को विशेष निर्देश दिए गए।बैठक में समारोह स्थल की साज-सज्जा एवं ध्वजारोहण, सुरक्षा व्यवस्था सफाई , जलापूर्ति व्यवस्था, समारोह स्थल पर चिकित्सक दल की व्यवस्था से संबंधित निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। विधि व्यवस्था संधारण को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। वही यातायात प्रबंधन के दृष्टिकोण से यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया कि गणतंत्र दिवस के दिन पुलिस अधीक्षक से विमर्श कर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की व्यवस्था करेंगे। चिन्हित महादलित टोला में पदाधिकारियों के समक्ष झंडा तोलन कार्य किया जाएगा। *वही गणतंत्र दिवस के अवसर पर मीडिया और प्रशासन के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया*।बैठक में अपर समाहर्ता विभागीय जांच कृष्ण प्रसाद गुप्ता, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण मुमताज आलम, सदर एसडीओ राकेश कुमार, नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडे ,जिला आपूर्ति अधिकारी अजय कुमार, जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह ,वरीय उप समाहर्ता प्रशांत कुमार, वरीय उप समाहर्ताअविनाश कुमार सिंह ,जिला शिक्षा पदाधिकारी,सिविल सर्जन 1सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।