शीतलहर में 300 परिजनों को मुफ्त वितरण किए कंबल
दिल्ली: नई दिल्ली में हाल ही में महाराष्ट्र रंगायन, पहाड़गंज में “मदरलैंड इंटरनेशनल फ़ाउंडेशन” और “मुस्लिम राष्ट्रीय मोर्चा” के सहयोग से इस शीतलहर में बे सहारा जरूरत मंद गरीबों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
जिसमें दोनों फाउंडेशन के द्वारा 300 गरीबों को कंबल वितरण किए गए. जिससे इस शीतलहर से राहत मिले
कार्यक्रम का आयोजन फाउंडेशन के महामंत्री श्रीराम जोशी और भाजपा के युवा नेता और “राष्ट्रीय मराठी मोर्चा” के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आनंदभैय्या रेखी जी ने कार्यक्रम आयोजित किया था. कार्यक्रम मे “मदरलैंड इंटरनेशनल “फाउंडेशन” एवं “मुस्लिम राष्ट्रीय मोर्चा” के संरक्षक श्री इंद्रेश कुमार जी, फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ एके अग्रवाल और “मुस्लिम राष्ट्रीय मोर्चा” के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थिति थे.इस कार्यक्रम के संयोजक “मुस्लिम राष्ट्रीय मोर्चा” के संयोजक डॉ. इमरान चौधरी जी ने कार्यक्रम की प्रस्तावना की और आनंदभैय्या रेखी जी ने उपस्थित मान्यवरों का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम के दौरान श्री इंद्रेश जी ने और डॉ. ए. के. अग्रवाल जी ने अपने मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में समय समय पर ऐसे गरीब लोगो के हित के लिए कल्याणकारी कार्यक्रम हम करते और
भविष्य में करने का भी आश्वासन दिया. कार्यक्रम में भारी मात्रा में गरीब महिला और पुरुष उपस्थित थे. इन सभी को मान्यवरों के हाथों से कंबल वितरण किए गये. मनोगत व्यक्त करते हुए श्री इंद्रेश जी ने लोगों से एक दुसरों के विरुद्ध नफरत की भावनाओं को छोडकर प्रेम व करुणा की भावनाओं को जगाने की अपील की. फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ ए के अग्रवाल जी जोशी मठ में अभी जो पुजारी, श्रद्धालु और वहां के लोगों का नुकसान हुआ उनको मदतकार्य पहुंचाने का आश्वासन भी दिया तथा उन पीडितों के लिये भाजपा के युवा नेता और “राष्ट्रीय मराठी मोर्चा” के अध्यक्ष आनंदभैय्या रेखी जी अपनी टीम के साथ पीडितों को मदत पहुचाने का कार्य करेंगे आश